मुख्यमंत्री ने दिए गौशालाओं में ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर लगाने के आदेश

By भाषा | Published: May 6, 2021 09:31 PM2021-05-06T21:31:30+5:302021-05-06T21:31:30+5:30

Chief Minister gave orders to install oximeters and thermal scanners in cowsheds | मुख्यमंत्री ने दिए गौशालाओं में ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर लगाने के आदेश

मुख्यमंत्री ने दिए गौशालाओं में ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर लगाने के आदेश

लखनऊ, छह मई कोविड-19 महामारी के कारण उपजे विषम हालात के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हर जिले में गायों के संरक्षण के लिए हेल्प डेस्क गठित करने के काम में तेजी लाने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री जन संपर्क प्रकोष्ठ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक योगी ने इसके अलावा सभी गौशालाओं को गायों तथा अन्य जानवरों के लिए ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर जैसे चिकित्सा उपकरणों से लैस करने के भी आदेश दिए हैं।

बयान के मुताबिक कोविड-19 महामारी की मौजूदा सूरतेहाल के मद्देनजर गायों के संरक्षण के लिए राज्य के सभी जिलों में कुल 700 हेल्प डेस्क बनाई जा रही हैं। इसके अलावा 51 ऑक्सीमीटर तथा 341 थर्मल स्कैनर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister gave orders to install oximeters and thermal scanners in cowsheds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे