मुख्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रा ने त्रुटि मुक्त मतदाता सूची पर दिया जोर

By भाषा | Published: June 15, 2021 08:23 PM2021-06-15T20:23:31+5:302021-06-15T20:23:31+5:30

Chief Election Commissioner Chandra stresses on error free voter list | मुख्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रा ने त्रुटि मुक्त मतदाता सूची पर दिया जोर

मुख्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रा ने त्रुटि मुक्त मतदाता सूची पर दिया जोर

नयी दिल्ली, 15 जून मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने मंगलवार को अद्यतन व त्रुटि मुक्त मतदाता सूची के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को साल भर नए मतदाताओं के पंजीकरण के साथ ही, मौजूदा मतदाताओं की मतदाता सूची में त्रुटि सुधार व पते के बदलाव का प्रयास करते रहना चाहिए।

सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के डिजिटल सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने पर्दे के पीछे की प्रणाली में सुधार के लिये ऐसी नियमित समीक्षा बैठकों के महत्व पर जोर दिया, जिससे मतदाता केंद्रित सेवाओं को सुगम व प्रभावी तरीके से प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा सके।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक चंद्रा ने कहा कि ऐसी सीईओ समीक्षा बैठकों को संस्थागत और संगठित बनाने के साथ ही इनके आयोजन की आवृत्ति भी बढ़ाई जाएगी।

सम्मेलन में मुख्य रूप से सुचारू, कुशल और मतदाता अनुकूल सेवाओं, मतदाता सूची को अद्यतन करना व उसकी शुद्धता, सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों के एकीकरण, व्यापक मतदाता संपर्क कार्यक्रम, मीडिया व संचार रणनीति, व्यय निगरानी, विधिक मामलों, ईवीएम एवं वीवीपीएटी भंडारण संबंधी अवसंरचना और प्रशिक्षण तथा क्षमता निर्माण जैसे मुद्दों पर केंद्रित था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Election Commissioner Chandra stresses on error free voter list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे