वित्त मंत्री के बयान पर चिदंबरम का जवाब, कहा- सीतारमण प्याज नहीं तो क्या एवोकाडो खाती हैं   

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 5, 2019 12:19 PM2019-12-05T12:19:09+5:302019-12-05T12:19:09+5:30

चिदंबरम ने आज संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसदों के साथ, प्याज की कीमतों पर हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान पर हमला किया जब उन्होंने कि था कि मैं प्याज नहीं खाती हूं।

Chidambaram's answer to the finance minister's statement says Sitharaman eats avocado if not onion | वित्त मंत्री के बयान पर चिदंबरम का जवाब, कहा- सीतारमण प्याज नहीं तो क्या एवोकाडो खाती हैं   

वित्त मंत्री के बयान पर चिदंबरम का जवाब, कहा- सीतारमण प्याज नहीं तो क्या एवोकाडो खाती हैं   

Highlights वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा था कि सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये कई कदम उठाये हैं।कांग्रेस सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्याज की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद गुरुवार (05 दिसंबर) को संसद पहुंचे। चिदंबरम ने आज संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसदों के साथ, प्याज की कीमतों पर हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर हमला किया। उन्होंने  कहा कि सीतारमण प्याज नहीं तो क्या एवोकाडो खाती हैं।  मालूम हो कि संसद में सीतारमण ने कहा था कि प्याज नहीं खाती हूं।

इसके अलावा चिदंबरम ने कहा कि वह आज मीडिया से भी संवाद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वापस आकर खुश हूं । और कहा कि सरकार संसद में उनकी आवाज दबा नहीं सकती। चिदंबरम 105 दिन तिहाड़ जेल में बिताने के बाद बुधवार को रिहा हुए जब सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। सरकार संसद में मेरी आवाज नहीं दबा सकती।’’ 


कांग्रेस सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्याज की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया जिसमें पी चिदंबरम के अलावा गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा, के सुरेश, कार्ति चिदंबरम आदि ने हिस्सा लिया। कांग्रेस सांसदों के हाथों में पोस्टर थे जिस पर लिखा था ‘‘महंगाई पर प्याज की मार, बंद करो मोदी सरकार’’। वे प्याज की कीमत कम करने के लिये कदम उठाने की मांग भी कर रहे थे। कांग्रेस सांसद अपने साथ एक टोकरी प्याज भी लेकर आए थे। 

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा था कि सरकार ने देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिये कई कदम उठाये हैं जिनमें इसके भंडारण से जुड़े ढांचागत मुद्दों का समाधान निकालने के उपाय शामिल हैं। 

उन्होंने संसद में कहा, 'मैं इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हूं जी, सो आप चिंता ना करिए।' निर्मला सीतारमण का कहना है कि वह एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां प्याज-लहुसन का ज्यादा मतलब नहीं है। निर्मला सीतारमण के इस जवाब पर सदन में भी ठहाके लगे थे। 

(सामचार एजेंसी पीटीआई, भाषा से इनपुट)

Web Title: Chidambaram's answer to the finance minister's statement says Sitharaman eats avocado if not onion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे