छत्तीसगढ़: सेना को मिली सफलता, सुकमा में 15 नक्सली गिरफ्तार 

By पल्लवी कुमारी | Published: March 22, 2018 01:08 AM2018-03-22T01:08:28+5:302018-03-22T01:08:28+5:30

गौरतलब है कि 8 मार्च को ही सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र के एलारमडुगु और वीरभट्टी जैसे गांवों से 29 नक्सलियों ने सरेंडर किया था।

Chhattisgarh Sukma district 15 naxals, including 2 wanted were arrested by the security forces | छत्तीसगढ़: सेना को मिली सफलता, सुकमा में 15 नक्सली गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़: सेना को मिली सफलता, सुकमा में 15 नक्सली गिरफ्तार 

रायपुर, 22 मार्च; छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 13 मार्च को नक्सलियों हमला में 9 जवान शहीद हो गए थे। सेना का सर्च ऑपरेशन तब से जारी था। सेना को 21 मार्च को इसमें सफलता मिली है। ताजा जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

15 नक्सलियों के साथ-साथ उस इलाके के दो फरार चल रहे बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। सुरक्षाकर्मियों ने इन नक्सलियों को सुकमा के पुष्पल और भेज्जी इलाके से गिरफ्तार किया है। बता दें कि  13 मार्च को  नक्सलियों ने एंटी लैंडमाइन वाहन को आईईडी ब्लास्ट लगाकर कर उड़ा दिया था। इस विस्फोट में सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन के 9 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं छह जवान घायल थे। जिनकी स्थिति में अब सुधार है।


गौरतलब है कि 8 मार्च को ही सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र के एलारमडुगु और वीरभट्टी जैसे गांवों से 29 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। जिनमें 11 महिलाएं भी शामिल थीं। इसी गांव में 18 फरवरी को 20 नक्सलियों को मार गिराया गया था। 
 कब-कब सुकमा में नक्सलियों ने किया हमला

- 11 मार्च 2017 में सुकमा में  माओवादियों ने सीआरपीएफ के 12 जवानों  को मौत के घाट उतार दिया था।

- 2017 के अप्रैल महीने में नक्सलियों के घात लगाकर हमला किया था। जिसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। 

- 25 मई 2013  में भी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक हजार से ज्यादा नक्सलियों ने कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया। इस हादसे 25 लोगों की मौत हो गई थी।

Web Title: Chhattisgarh Sukma district 15 naxals, including 2 wanted were arrested by the security forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे