Chhattisgarh PM Modi Rally: ...'मैं काम करने के लिए पैदा हुआ हूं', बस्तर से पीएम मोदी ने कहा

By धीरज मिश्रा | Published: April 8, 2024 03:36 PM2024-04-08T15:36:39+5:302024-04-08T15:38:56+5:30

Chhattisgarh PM Modi Rally: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के बारे में विस्तार से जनता को बताया।

Chhattisgarh PM Rally live BastarModi aaram karne ke liye nahi, kaam karne ke liye paida hua hain | Chhattisgarh PM Modi Rally: ...'मैं काम करने के लिए पैदा हुआ हूं', बस्तर से पीएम मोदी ने कहा

Photo credit twitter

Highlightsबस्तर से बोले मोदी, मैं काम करने के लिए पैदा हुआ हूं हर वर्ग की चिंता मुझे है और गरीब लोगों के लिए काम करता रहूंगा मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है

Chhattisgarh PM Modi Rally: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के बारे में विस्तार से जनता को बताया। पीएम ने बताया कि कैसे जब देश में साल 2020 में कोरोना ने दस्तक दी तो देश के लोगों को ख्याल रखा। पीएम ने बताया कि कांग्रेस के अमीरों की सरकार के समय देश में बीमारी का टीका आने में दशकों लग जाते थे। लेकिन मैंने इस संकट के समय में कहा कि मैं अपने देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं।

मैंने गरीबों को मुफ्त वैक्सीन दी। गरीबों को मुफ्त राशन दिया। अगले पांच साल तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दूसरे देशों में कोरोना का एक एक टीका हजारों रुपये में लग रहा था, मोदी ने आपको मुफ्त टीका लगवाया।
पीएम ने कहा कि मैं 2047 के लिए 24 बाय 7 काम कर रहा हूं। जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी ने पूजा है। मोदी आराम करने के लिए नहीं, काम करने के लिए पैदा हुआ। मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है।

पीएम ने आगे कहा कि जनजातियों में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए पहली बार कोई योजना बनी है। 24 हजार करोड़ रुपये की पीएम जनमन योजना से छत्तीसगढ़ की अनेक जनजातियों के जीवन आसान होने वाला है। हर आदिवासी परिवार का जीवन बेहतर बनाना, ये मोदी की गारंटी है।आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। जिस आदिवासी समाज का कांग्रेस ने हमेशा तिरस्कार किया, उसी आदिवासी समाज की बेटी आज देश की राष्ट्रपति है।

भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया है। भाजपा ने ही आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय, अलग बजट बनाया है। 500 साल बाद अयोध्या में श्री राम लला का भव्य मंदिर बना है। ये सपना पूरा हुआ, तो इसकी सबसे अधिक खुशी प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को होना बहुत स्वाभाविक है।

Web Title: Chhattisgarh PM Rally live BastarModi aaram karne ke liye nahi, kaam karne ke liye paida hua hain