Chhattisgarh Panchayat Chunav 2020: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 27, 2020 06:23 PM2020-01-27T18:23:54+5:302020-01-27T18:26:13+5:30

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2020: पहले चरण के मतदान में  57 जनपद पंचायतों के 12 हजार 484 मतदान केन्द्रों में आयोजित होने है। इसके लिए मतदान दल रवाना हो चुकी है।

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2020 first phase voting tomorrow updates in hindi | Chhattisgarh Panchayat Chunav 2020: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2020: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान कल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

छत्तीसगढ़ पंचायत निकायों के लिए कल पहले चरण का मतदान होना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। छत्तीसगढ़पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के मतदान में  57 जनपद पंचायतों के 12 हजार 484 मतदान केन्द्रों में आयोजित होने है। इसके लिए मतदान दल रवाना हो चुकी है। 

बता दें कि चुनावों की घोषणा के साथ ही 27 जिला पंचायतों, 146 जनपद पंचायतों और 11,664 ग्राम पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। राज्य में पंचायत आम निर्वाचन के तहत एक लाख 60 हजार 725 वार्ड पंच, 11 हजार 664 सरपंच, दो हजार 979 जनपद पंचायत सदस्य और 400 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।

इसके लिए राज्य भर में 29 हजार 525 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। पंचायत निर्वाचन के दौरान कुल एक करोड़ 44 लाख 68 हजार 763 ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मालूम हो कि राज्य के तीन चरणों में होने वाले मतदान के दौरान पहले चरण में 28 जनवरी 2020 को 57 जनपद पंचायतों के 12 हजार 484 मतदान केन्द्रों में, दूसरे चरण में 31 जनवरी 2020 को 36 जनपद पंचायतों के छह हजार 289 मतदान केन्द्रों में तथा तीसरे चरण में तीन फरवरी 2020 को 53 जनपद पंचायतों के दस हजार 714 मतदान केन्द्रों में वोट डाले जाएंगे। 

सुव्यस्थित रूप से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा एक हजार 520 क्लस्टर बनाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि तीनों चरणों की अधिसूचना 30 दिसंबर, 2019 को जारी की जाएगी, जिसके साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। तीनों चरणों के लिए नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तिथि छह जनवरी की थी। तीनों चरणों के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि नौ जनवरी थी। अधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चरण में मतदान समाप्त होने के बाद जल्द ही संबंधित मतदान केंद्रों पर मतगणना होगी। 

English summary :
Chhattisgarh Panchayat Chunav 2020 First Phase Voting Tomorrow: first phase of voting for the Chhattisgarh Panchayat bodies is scheduled tomorrow. For this, the State Election Commission has made complete preparations. In the first phase of voting, 57 district panchayats are to be held in 12 thousand 484 polling stations.


Web Title: Chhattisgarh Panchayat Chunav 2020 first phase voting tomorrow updates in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे