छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर अमित शाह ने कहा- बीजेपी नक्सलवाद की लड़ाई से नहीं होगी विचलित

By भाषा | Published: April 10, 2019 05:43 AM2019-04-10T05:43:21+5:302019-04-10T05:43:21+5:30

Chhattisgarh Naxalite attack Amit Shah said, BJP fight Naxalism by killing party MLA | छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर अमित शाह ने कहा- बीजेपी नक्सलवाद की लड़ाई से नहीं होगी विचलित

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर अमित शाह ने कहा- बीजेपी नक्सलवाद की लड़ाई से नहीं होगी विचलित

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में पार्टी के एक विधायक की मृत्यु पर दुख जताया और कहा कि यह कायरतापूर्ण कृत्य पार्टी को नक्सलवाद से लड़ने की उसकी प्रतिबद्धता से डिगा नहीं सकता।

पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से कुछ ही दिन पहले मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी और चार सुरक्षाकर्मी मारे गये। हमले पर दुख प्रकट करते हुए शाह ने ट्वीट किया, ‘‘इस तरह का कायरतापूर्ण कृत्य भाजपा को नक्सलवाद से लड़ने की उसकी प्रतिबद्धता से डिगा नहीं सकता।’’

उन्होंने विधायक के शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनावों में पार्टी की उम्मीदें बढ़ाने के लिए राज्य के इस तटीय तीर्थस्थल में एक रोडशो किया। श्री जगन्नाथ मंदिर के सिंह द्वार (सिंह द्वार) से रोडशो शुरू करने से पहले शाह 12वीं शताब्दी के इस मंदिर गए और भगवान का आशीर्वाद मांगा। भाजपा अध्यक्ष एक खुले वाहन में चल रहे थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, पार्टी के ओडिशा प्रभारी अरुण सिंह और बिजय महापात्र सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे। भाजपा ने पुरी लोकसभा सीट के लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को मैदान में उतारा है।

Web Title: Chhattisgarh Naxalite attack Amit Shah said, BJP fight Naxalism by killing party MLA