छत्तीसगढ़ः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अलग-अलग एनकाउंटर में मार गिराए कई नक्सली

By भाषा | Published: November 12, 2018 08:46 PM2018-11-12T20:46:41+5:302018-11-12T20:46:41+5:30

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और नक्सलियों के बीच हुई अलग अलग मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

Chhattisgarh: Maoists killed in many encounter with security forces | छत्तीसगढ़ः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अलग-अलग एनकाउंटर में मार गिराए कई नक्सली

छत्तीसगढ़ः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अलग-अलग एनकाउंटर में मार गिराए कई नक्सली

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। राज्य के नक्सल रोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के पुशपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडवाल गांव के जंगल में डीआरजी दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है।

अवस्थी ने बताया कि डीआरजी का गश्ती दल जब मुडवाल गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव और दो बंदूक बरामद किए। पुलिस दल ने घटनास्थल से दो नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है।

वहीं, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और नक्सलियों के बीच हुई अलग अलग मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई अलग अलग मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 204 कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट अमित देसवाल, उप निरीक्षक लालचंद, हवलदार सुनील, आरक्षक चैतन्य और एक अन्य जवान घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त कर रहे थे। सुरक्षा बल जब पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐमपुर गांव में थे तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बल ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। इस घटना में सीआरपीएफ के 204 कोबरा बटालियन के उप निरीक्षक लालचंद और एक अन्य जवान घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सीआरपीएफ का दल पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत माजीगुड़ा गांव के करीब था तब नक्सलियों ने हमला कर दिया। सीआरपीएफ के दल ने हमले का जवाब दिया। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। इस घटना में सीआरपीएफ के 204 कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट अमित देसवाल, हवलदार सुनील और आरक्षक चैतन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। घायल उप निरीक्षक और जवान को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं असिस्टेंट कमांडेंट और दो अन्य जवानों को बाहर निकाल लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में चार से पांच नक्सलियों के मारे जाने की भी सूचना है जिनके शवों को उनके साथी अपने साथ ले गए हैं।

Web Title: Chhattisgarh: Maoists killed in many encounter with security forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे