छत्तीसगढ: स्कूल में पढ़ने आई बच्चियों से टीचर धुलवा रहे हैं बर्तन, बीजेपी राज में उड़ रहा है पीएम मोदी के मुहिम का मजाक

By पल्लवी कुमारी | Published: August 2, 2018 05:14 PM2018-08-02T17:14:47+5:302018-08-02T17:14:47+5:30

कोरिया के पहाड़पारा के कन्या आश्रम में पढ़ाई के लिए आई इन छात्राओं से पढ़ाई की जगह झूठे बर्तन धुलवाए जा रहे हैं।

Chhattisgarh Koriya Girl students allegedly made to wash dishes | छत्तीसगढ: स्कूल में पढ़ने आई बच्चियों से टीचर धुलवा रहे हैं बर्तन, बीजेपी राज में उड़ रहा है पीएम मोदी के मुहिम का मजाक

छत्तीसगढ: स्कूल में पढ़ने आई बच्चियों से टीचर धुलवा रहे हैं बर्तन, बीजेपी राज में उड़ रहा है पीएम मोदी के मुहिम का मजाक

कोरिया (छत्तीसगढ़): नरेन्द्र मोदी सरकार पूरे देश में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं का नारा दे रही है तो वहीं बीजेपी राज में छत्तीसगढ़ के कोरिया से एक ऐसा वीडियो देखने को मिला है, जिसको देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के एक स्कूल की ये तस्वीर सरकार के सारे शिक्षा योजानाओं की पोल खोल रहे है। 

दरअसल कोरिया के पहाड़पारा के कन्या आश्रम में पढ़ाई के लिए आई इन छात्राओं से पढ़ाई की जगह झूठे बर्तन धुलवाए जा रहे हैं। स्कूस से इस तरह की तस्वीर सामने आने के बाद राज्य और जिला प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 



इस खबर के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप है। जैसे ही इस मामले की तस्वीर मीडिया में सामने आई। जिले के सहायक आयुक्त की तरफ से बयान आ गया।  उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से शायद ऐसा हो सकता है। लेकिन, जांच के बाद ही साफ होगा कि ऐसा क्यों हुआ।' उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में छात्रों से ऐसे काम के लिए नहीं कहा जा सकता है। जिला प्रशासन की ओर से इस मामले पर फौरन जांच के आदेश दिए गए हैं। 

बता दें कि कुछ ऐसा ही नजारा जशपुर के बगीचा विकासखंड के मैना प्राथमिक स्कूल का अप्रैल में देखने को मिला था। यहां रसोइया की हड़ताल का असर बच्चों पर इस कदर पड़ा था कि वे पढ़ाई छोड़ स्कूल के बर्तन धोने को मजबूर हो गए थे। क्लास खत्म होने के बाद बच्चों के मध्यान्ह भोजन के बर्तन धोते हुए तस्वीर सामने आए थे। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Chhattisgarh Koriya Girl students allegedly made to wash dishes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे