Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 हजार शिक्षकों और डाक्टरों की भर्ती का किया एलान, सीएम बघेल ने की घोषणा, जानें पूरा डिटेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2022 02:01 PM2022-07-23T14:01:18+5:302022-07-23T14:05:58+5:30

शिक्षकों और डाक्टरों की भर्तियों पर बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा, ‘‘10,000 नए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। 1998 से अब तक राज्य सरकार 14,000 शिक्षकों की भर्ती की है...।’’

Chhattisgarh govt announced recruitment 10000 teachers doctors CM Baghel announced pds yojna bilaspur cancer | Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 हजार शिक्षकों और डाक्टरों की भर्ती का किया एलान, सीएम बघेल ने की घोषणा, जानें पूरा डिटेल

Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 हजार शिक्षकों और डाक्टरों की भर्ती का किया एलान, सीएम बघेल ने की घोषणा, जानें पूरा डिटेल

Highlightsछत्तीसगढ़ सरकार ने 10 हजार शिक्षकों और डाक्टरों के भर्ती का एलान किया है।सीएम बघेल ने ‘देवगुडी’ और ‘घोटुल’ के स्थापना के लिए भी फन्ड का एलान किया है। उन्होंने बताया कि बाजार ऋण के 3000 करोड़ रुपए का भी भुगतान राज्य द्वारा किया जा चुका है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषणा की है कि वह राज्य में 10,000 स्कूली शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करेगी। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम राज्य विधानसभा में चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहले अनुपूरक बजट के मांग प्रस्तावों पर हुई बहस का जवाब देते हुए यह घोषणा की है। 

10,000 स्कूली शिक्षकों की भर्ती जल्द होगी शुरू- सीएम बघेल

इस पर बोलते हुए भूपेश बघेल ने कहा, ‘‘10,000 नए शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। 1998 से अब तक राज्य सरकार 14,000 शिक्षकों की भर्ती की है...।’’ इसके साथ बघेल ने यह भी कहा कि पशुओं के इलाज के लिए जल्द ही 163 सचल (मोबाइल) पशु चिकित्सा इकाइयां शुरू की जाएंगी, जिसके लिए अनुपूरक बजट में 10 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। 

सीएम बघेल इससे जुड़े कई और एलान भी किए 

सीएम बघेल ने कहा कि अनुपूरक बजट में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों के संचालकों को सार्वभौम पीडीएस योजना के तहत डीलर मार्जिन राशि देने के लिए 266 करोड़ रुपए, कोरबा, कांकेर और महासमुंद में मेडिकल कॉलेजों और बिलासपुर में एक कैंसर संस्थान के निर्माण कार्य और चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए 250 करोड़ रुपए तथा आदिवासी क्षेत्रों में ‘देवगुडी’ और ‘घोटुल’ की स्थापना के लिए 25.50 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है। 

क्या है ‘देवगुडी’ और ‘घोटुल’

आपको बता दें कि देवगुडी आदिवासियों के पूजा स्थल हैं, जबकि घोटुल एक परंपरा है जिसके अनुसार युवा लड़के और लड़कियां घोटुल नामक स्थान पर कोई भी त्योहार मनाने आते हैं और वे वहां अपना जीवन साथी चुनने के लिए स्वतंत्र होते हैं। 

राज्य की राजस्व प्राप्ति पर क्या बोलें सीएम ने

इस मौके पर बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा, ‘‘केंद्र द्वारा राज्य को मिलने वाले वित्तीय संसाधनों को कम करने के बावजूद, वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य की राजस्व प्राप्ति 79,688 करोड़ रुपए थी, जिसमें राज्य से 41,000 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति शामिल है, जबकि केंद्र से यह 38,688 करोड़ रुपए प्राप्त हुआ था।’’ 

बाजार ऋण के बारे में क्या बोले सीएम बघेल

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान, राज्य सरकार ने 2021-22 की पहली तिमाही में जन कल्याण कार्यों और पूंजीगत व्यय के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने के लिए 4,000 करोड़ रुपए का बाजार ऋण लिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऋण राशि में से 3000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। 

चर्चा के बाद विधानसभा में चालू वित्त वर्ष के लिए 2904.42 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया गया है। पहले अनुपूरक बजट के पारित होने के साथ, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल राज्य बजट का आकार बढ़कर 1,15,507 करोड़ रुपए हो गया है। 
 

Web Title: Chhattisgarh govt announced recruitment 10000 teachers doctors CM Baghel announced pds yojna bilaspur cancer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे