छत्तीसगढ़ : एक ही परिवार के पांच लोगों की मृत्यु, परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता

By भाषा | Updated: March 11, 2021 20:35 IST2021-03-11T20:35:53+5:302021-03-11T20:35:53+5:30

Chhattisgarh: Five people from the same family die, Rs 5 lakh assistance to family members | छत्तीसगढ़ : एक ही परिवार के पांच लोगों की मृत्यु, परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता

छत्तीसगढ़ : एक ही परिवार के पांच लोगों की मृत्यु, परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता

रायपुर, 11 मार्च छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के बठेना गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की मृत्यु के मामले में परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता देने का निर्देश दिया है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग ने बृहस्पतिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के बठेना गांव पहुंचे। उन्होंने गायकवाड़ परिवार के परिवारजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घटना में मृतक सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बठेना के गायकवाड़ परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता देने का निर्देश दिया है। बघेल ने पुलिस अधिकारियों को घटना की सघन जांच का निर्देश भी दिया है।

दुर्ग जिले के बठेना गांव में इस महीने की छह तारीख को पुलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों राम बृज गायकवाड़ (52), उसकी पत्नी जानकी बाई (47), पुत्र संजू (24), पुत्री ज्योति (21) और पुत्री दुर्गा (28) का शव बरामद किया था।

पुलिस के मुताबिक राम बृज और उनके पुत्र का शव फांसी पर लटका हुआ था। जबकि तीन महिलाओं का कंकाल बरामद किया गया था। महिलाओं के शवों को पुआल में जला दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Five people from the same family die, Rs 5 lakh assistance to family members

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे