छत्तीसगढ़ : पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Published: June 11, 2021 07:09 PM2021-06-11T19:09:31+5:302021-06-11T19:09:31+5:30

Chhattisgarh: Five Naxalites surrender | छत्तीसगढ़ : पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ : पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़), 11 जून नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर पांच नक्सलियों के आत्मसमर्पण किया है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के किरंदुल थाने में जनमिलिशिया के पांच सदस्यों भीमा बारसे (31 वर्ष), मुकेश मिड़ियामी (31 वर्ष), मल्ला मिड़ियामी (36 वर्ष), सन्नू मिड़ियामी (51 वर्ष) और हड़मा कर्मा (28 वर्ष) ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया।

उन्होंने बताया कि नक्सली दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के अंतर्गत कार्यरत थे। उन्होंने माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर तथा लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि पिछले 10 महीने से नक्सली संगठन में सक्रिय दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न गांवों के लोगों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों तथा ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र में उनका नाम चस्पा कर उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि वह संगठन छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं।

अधिकारियों ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 96 इनामी नक्सली समेत कुल 368 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Five Naxalites surrender

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे