छत्तीसगढ़: बाघ की खाल मामले में पांच और लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 14, 2021 18:49 IST2021-03-14T18:49:50+5:302021-03-14T18:49:50+5:30

Chhattisgarh: Five more people arrested in tiger skin case | छत्तीसगढ़: बाघ की खाल मामले में पांच और लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: बाघ की खाल मामले में पांच और लोग गिरफ्तार

रायपुर, 14 मार्च छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जब्त की गई बाघ की खाल से संबंधित मामले में पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो पुलिसकर्मियों समेत सरकारी स्कूल का एक शिक्षक भी शामिल है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बरामद की गई खाल के मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस मामले में शनिवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी की संलिप्तता की बात सामने आई है।

उन्होंने बताया कि इनमें से दंतेवाड़ा जिले के दो ग्रामीण कथित तौर पर बाघ को मारने और अन्य आरोपियों को खाल देने में लिप्त थे।

बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में शुक्रवार को पुलिस ने बाघ की खाल के साथ पांच पुलिस कर्मियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जगदलपुर शहर में बाघ की खाल को लेकर शिवरात्रि में तांत्रिक पूजापाठ करने के लिए आ रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि वह शिवरात्रि में पूजा करके सुख समृद्धि प्राप्त करने के लिए बाघ की खाल लेकर आए थे।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इस मामले में बीजापुर जिले में तैनात सहायक उप निरीक्षक संतोष बघेल और रमेश अगनपल्ली को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इनके अलावा बस्तर जिले के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक रामेश्वर सोनवानी को भी गिरफ्तार किया गया है। रायपुर की पुलिस साइबर सेल ने सोनवानी को अभानपुर इलाके से उस समय पकड़ा, जब वह फरार होने की फिराक में था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Five more people arrested in tiger skin case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे