छत्तीसगढ़ : हाथी के हमले में किसान की मौत

By भाषा | Updated: May 15, 2021 18:55 IST2021-05-15T18:55:19+5:302021-05-15T18:55:19+5:30

Chhattisgarh: Farmer killed in elephant attack | छत्तीसगढ़ : हाथी के हमले में किसान की मौत

छत्तीसगढ़ : हाथी के हमले में किसान की मौत

महासमुंद, 15 मई छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में जंगली हाथी के हमले में एक किसान की मौत हो गई है।

महासमुंद जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के सिरपुर क्षेत्र के अंतर्गत परसाडीह गांव में जंगली हाथी के हमले में किसान मनीराम यादव की मृत्यु हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि मनीराम और उसका 15 वर्षीय पुत्र शुक्रवार को अपने खेत में धान की फसल पर दवा का छिड़काव कर रहे थे, उसी दौरान एक जंगली हाथी ने उनपर हमला कर दिया। घटना के दौरान बेटे ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई लेकिन हाथी के हमले में मनीराम की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हमले के बाद हाथी गांव के भीतर चला गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल ने हाथी को गांव से खदेड़ा।

पुलिस ने मनीराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अधिकारियों ने बताया कि किसान के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। शेष रकम औपचारिकता पूरी करने के बाद दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Farmer killed in elephant attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे