छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 14 नक्सली किए ढेर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 6, 2018 01:25 PM2018-08-06T13:25:43+5:302018-08-06T13:25:43+5:30

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। खबर के अनुसार 14 नकस्लियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।

chhattisgarh encounter: 14 Maoists killed in Sukma | छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 14 नक्सली किए ढेर

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 14 नक्सली किए ढेर

रायपुर, 6 अगस्त:  छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। खबर के अनुसार 14 नकस्लियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। जबकि 16 हथियार भी बरामद किए हैं। यह घटना सुकमा के कोंटा और गोलापल्ली पुलिस स्टेशन सीमा पर हुई है।

 जहां मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों के लिए बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।  खबरों की मानें तो सुरक्षाबलों ने सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी करके हुए सुरक्षा बलों ने गोलीबारी शुरू की। कामयाबी मिलने के बाद पूरे इलाके की जांच में सुरक्षाबल जुट गए हैं। वहीं, किसी भी जवान के हताहत होने की खबर अभी तक नहीं मिली है।


सुरक्षाबलों को ये अहम सफलता 'ऑपरेशन मानसून' के तहत मिली है। यह अभियान रविवार (5 अगस्त) को जारी किया गया था। इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया था।

वहीं, हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि इलाके के नक्सली या तो आत्मसमर्पण करें वरना फोर्स उन्हें मारने के लिए बिल्कुल तैयार है। सरकार ने 2022 तक सभी नक्सलियों का सफाया करने की भी बात कही है। इसके पहले सरकार लगातार यह कहती रही है कि नक्सली हथियार छोड़कर यदि मुख्यधारा में शामिल होना चाह रहे हों तो सरकार बातचीत के लिए तैयार है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: chhattisgarh encounter: 14 Maoists killed in Sukma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे