छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने खेला इमोशनल कार्ड, बोले- आपके बेटे ने आयुष्मान भारत योजना लाई, वो मजाक बनाते हैं

By जनार्दन पाण्डेय | Published: November 12, 2018 12:57 PM2018-11-12T12:57:35+5:302018-11-12T12:57:35+5:30

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी की पूरी की पूरी राजनीति एक परिवार से शुरू होकर उसी परिवार में आकर पूरी हो जाती है और हमारी राजनीति गरीब की झोपड़ी से शुरू होती है, गरीब की जिन्दगी को बदलकर रहे बिना चैन से सोना नहीं इस इरादे से आगे चलती है। जानिए, पूरी रैली में उन्होंने क्या-क्या कहा-

Chhattisgarh Elections 2018: PM Modi rally in Bilaspur, attacks on Congress | छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने खेला इमोशनल कार्ड, बोले- आपके बेटे ने आयुष्मान भारत योजना लाई, वो मजाक बनाते हैं

बिलासपुर रैली में पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कई हमले किए। उन्होंने कहा कि वे लोग हमारी योजनाओं का मजाक उड़ाते हैं। कभी स्वच्छता अभियान का मजाक बनाएंगे तो कभी आयुष्मान भारत की।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, जो मां बेटे रुपयों की हेराफेरी में जमानत पर घूम रहें है, जमानत पर जिन्दगी जी रहें है वो आज दूसरों को ईमानदारी के प्रमाण पत्र बांट रहें है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते कई लोगों की पोल खुली। नोटबंदी के चलते ही कुछ लोगों के जमानत पर घूमना पड़ रहा है।

यहां पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी की पूरी की पूरी राजनीति एक परिवार से शुरू होकर उसी परिवार में आकर पूरी हो जाती है और हमारी राजनीति गरीब की झोपड़ी से शुरू होती है, गरीब की जिन्दगी को बदलकर रहे बिना चैन से सोना नहीं इस इरादे से आगे चलती है ।

पीएम मोदी ने कहा, हमारे विरोधी दलों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मुकाबला कैसे करें। 

उन्होंने अपील की, मतदान करना ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है और मुझे विश्वास है कि बम, बंदूक और पिस्तौल का दम दिखाने वालों को लोकतंत्र की ताकत जवाब दे करके रहेगी।

उन्होंने आगे कहा, छत्तीसगढ़ की सेवा करने का हमें बार-बार मौका मिला है उसका एक कारण है कि यहां की जनता और सरकार के बीच में संगठन के कार्यकर्ताओं की मजबूत कड़ी है।


उन्होंने यह भी कहा, हाल ही में जब नामदार आए टिकट बंटवारे के समय तो उन्हें 150 बार सर कहा गया। यहां जो उनके नेता हैं, उनके लिए छत्तीसगढ़ से ज्यादा नामदार को सर कहना जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने हैं। पहले चरण का (मतदान खासतौर पर बस्तर क्षेत्र) सोमवार को चल रहे हैं जबकि बिलासपुर व अन्य क्षेत्रों के मतदान 20 नवंबर को होंगे।

Web Title: Chhattisgarh Elections 2018: PM Modi rally in Bilaspur, attacks on Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे