चारपाई की पालकी बना बीमार बच्चे को 8 किमी. तर कंधे पर ढोया, इलाज कराया, देखें CRPF जवानों का जज्बा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 7, 2019 02:44 PM2019-06-07T14:44:12+5:302019-06-07T14:46:08+5:30

वीडियो में देखने पर पता चलता है कि जिस रास्ते से सीआरपीएफ के जवान गुजर रहे हैं, वह काफी कठिनाइयों और खतरों से भरा है क्योंकि जवानों के हाथ में बम का पता लगाने वाला डिटेक्टर भी दिखाई दे रहा है।

Chhattisgarh: CRPF found severely ill boy, troops carried him for 8 km & got treated in camp, Video | चारपाई की पालकी बना बीमार बच्चे को 8 किमी. तर कंधे पर ढोया, इलाज कराया, देखें CRPF जवानों का जज्बा

गश्ती दौरान मिले बीमार बच्चे को चारपाई की पालकी पर बैठाकर सीआरपीएफ जवान उसे 8 किलोमीटर दूर स्थित कैंप ले गए और इलाज कराया। (फोटो- एएनआई))

Highlightsसीआपीएफ जवानों ने पेश की मानवीयता की मिसाल, गश्ती के दौरान बीमार मिले बच्चे कराया इलाजआठ किलोमीटर तक कंधे पर चारपाई की पालकी रख बीमार बच्चे कैंप तक ले गए थे सीआरपीएफ जवान

छत्तीसगढ़ के गुमोदी गांव में गश्ती के दौरान सीआरपीएफ के जवानों को एक बहुत बीमार बच्चा मिला। 13 साल का लड़का पीलिया से पीड़ित मिला। 231 बटालियन के जवानों ने मानवीयता की मिशाल पेश करते हुए चारपाई की पालकी बनाई और बीमार लड़के को आठ किलोमीटर तक कंधे पर ढोया। जवान सुकमा के कोंडासावली स्थित अपने शिविर में लड़के को ले गए और उसका इलाज कराया। अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने जवानों द्वारा इलाज के लिए ले जाए जाते लड़के का वीडियो ट्वीट किया है। करीब 14 सेकेंड के वीडियो में एक कतार में सीआरपीएफ के जवान और कुछ स्थानीय लोग जाते हुए दिख रहे हैं। सीआरपीएफ के दो जवानों चारपाई की पालकी को अपने कंधे पर रख बीमार लड़को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 


वीडियो में देखने पर पता चलता है कि जिस रास्ते से सीआरपीएफ के जवान गुजर रहे हैं, वह काफी कठिनाइयों और खतरों से भरा है क्योंकि जवानों के हाथ में बम का पता लगाने वाला डिटेक्टर भी दिखाई दे रहा है। बीमार लड़का अपने हाथों से बल्ली को पकड़कर पालकी में बैठा दिखाई दे रहा है। 

इस वीडियो को देखकर जवानों के जज्बे और मानवीय पहलू को लोग सोशल मीडिया पर सलाम कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं।

Web Title: Chhattisgarh: CRPF found severely ill boy, troops carried him for 8 km & got treated in camp, Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे