छत्तीसगढ़: कांग्रेस के पार्षद पर युवक से मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: January 12, 2021 01:34 IST2021-01-12T01:34:14+5:302021-01-12T01:34:14+5:30

Chhattisgarh: Congress councilor accused of assaulting a youth, case registered | छत्तीसगढ़: कांग्रेस के पार्षद पर युवक से मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

छत्तीसगढ़: कांग्रेस के पार्षद पर युवक से मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

रायपुर, 11 जनवरी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक की कथित रूप से पिटाई करने के आरोप में कांग्रेस के पार्षद और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रविवार को यहां राज राजातालाब इलाके में मारपीट की घटना हुई थी।

इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर आया जिसमें पार्षद कामरान अंसारी और कुछ अन्य लोग एक युवक को पीटते दिख रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिविल लाईंस थाना क्षेत्र की पुलिस ने क्षेत्र के निवासी जय मंडावी की मां की शिकायत पर लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पार्षद अंसारी, उसके भाई और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आज शाम मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने बताया कि मंडावी की मां ने पुलिस में शिकायत की है कि मजदूरी करने वाला मंडावी रविवार को मजदूर कार्ड बनवाने के संबंध में पार्षद के कार्यालय में गया था। तब वहां अंसारी और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद मंडावी वहां से भाग गया और अभी तक घर नहीं लौटा है।

उन्होंने बताया कि मंडावी की मां की शिकायत पर पुलिस ने पार्षद अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इधर पार्षद अंसारी ने आरोपों से इंकार किया है और कहा है कि मंडावी आदतन अपराधी है। वह अक्सर नशे की हालत में इलाके में उपद्रव करता है। उसके खिलाफ पहले भी पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मंडावी रविवार को उनके कार्यालय पहुंचा तथा ईंट और पत्थर फेंकने लगा।

अंसारी ने बताया कि मंडावी की इस हरकत के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और मंडावी को रोकने की कोशिश की। लेकिन मंडावी ने अंसारी पर हमला कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Congress councilor accused of assaulting a youth, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे