छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बीजापुर में तीन बम बरामद, दो नक्सली गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 26, 2018 08:12 PM2018-06-26T20:12:58+5:302018-06-26T20:12:58+5:30

अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी पिछले महीने बीजापुर गंगालूर मार्ग पर पामलवाया कालीघाटी के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल थे।

chhattisgarh bijapur 2 naxal arrested, 3 bomb recovered | छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बीजापुर में तीन बम बरामद, दो नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बीजापुर में तीन बम बरामद, दो नक्सली गिरफ्तार

रायपुर, 26 जून: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने तीन शक्तिशाली बम बरामद किये हैं, वहीं दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि पुलिस ने जिले के बासागुड़ा थानाक्षेत्र में तीन बम बरामद किये हैं, वहीं गंगालूर थानाक्षेत्र में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बासागुड़ा से धरमापुर मार्ग पर नक्सलियों ने पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने के लिए पांच-पांच किलोग्राम के तीन बम लगाये थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तब जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 168वीं बटालियन के दल ने तीनों बम बरामद कर लिये। बाद में सभी बम को नष्ट कर दिया गया। 

जम्मू-कश्मीर: रस्साकशी की इस सरकार में कश्मीरी आवाम सिर्फ दर्शक के रूप में मौजूद थी

अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र में पुलिस दल ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गंगालूर थानाक्षेत्र में पुलिस दल को गश्त पर रवाना किया गया था। बाद में पुलिस दल ने काकेकोरमा गांव से दो नक्सलियों पूनेम सोमलू :34 वर्ष:, हपका 47 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी पिछले महीने बीजापुर गंगालूर मार्ग पर पामलवाया कालीघाटी के पास सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल थे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: chhattisgarh bijapur 2 naxal arrested, 3 bomb recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे