छत्तीसगढ़: नक्सलियों के बिछाए IED विस्फोट में मारे गए सीएएफ सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 27, 2023 03:02 PM2023-03-27T15:02:35+5:302023-03-27T15:02:35+5:30

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) में सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव नक्सलियों के बिछाए एक आईईडी की जद में आकर वीरगति को प्राप्त हुए। वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

Chhattisgarh Assistant platoon commander of CAF killed in an IED blast by naxals | छत्तीसगढ़: नक्सलियों के बिछाए IED विस्फोट में मारे गए सीएएफ सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव

IED विस्फोट में मारे गए सीएएफ सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव (प्रतिकात्मक तस्वीर)

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का सहायक प्लाटून कमांडर वीरगति को प्राप्त हो गया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मारे गए सहायक प्लाटून कमांडर की पहचान विजय यादव के तौर पर हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के एटेपाल और तिमेनार गांवों के बीच हुई, जब सीएएफ की टीम इलाके में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके में अभियान पर निकली थी। 

उन्होंने बताया कि सीएएफ की अलग-अलग टीम एटेपाल और तिमेनार शिविरों से गश्त के लिए निकली थी। अधिकारी ने बताया, ‘गश्त पर निकली टीम में से एक जब इलाके से गुजर रही थी तभी सीएएफ की 19वीं बटालियन से संबंधित सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव (58) का पैर अनजाने में एक प्रेशर आईईडी बम पर पड़ गया जिससे बम में विस्फोट हो गया और इस घटना में यादव मारे गए।’ 

उन्होंने बताया कि यादव के शव को भैरमागढ़ लाया गया। वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के निवासी थे। 

इससे पहले पिछले हफ्ते नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने बुधवार को आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। 22 तारीख को सुरक्षा बलों को ओरछा थाना क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सली सुरक्षा बलों को देखकर छिपने लगे, लेकिन सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नक्सलियों से आपत्तिजनक पोस्टर, बिजली के तार, बैटरी, फावड़ा, सब्बल और अन्य सामान बरामद किया गया।

Web Title: Chhattisgarh Assistant platoon commander of CAF killed in an IED blast by naxals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे