छत्तीसगढ़ चुनाव: राहुल गांधी रायपुर में आज करेंगे किसानों की रैली को संबोधित

By स्वाति सिंह | Published: October 22, 2018 02:41 AM2018-10-22T02:41:40+5:302018-10-22T02:41:40+5:30

राज्य में दो चरणों 12 नवम्बर और 20 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 18 सीटों और दूसरे चरण में शेष 72 सीटों के लिए मतदान होगा। मतगणना 11 दिसम्बर को होगी।

Chhattisgarh Assembly elections: Rahul Gandhi will address rally in Raipur today | छत्तीसगढ़ चुनाव: राहुल गांधी रायपुर में आज करेंगे किसानों की रैली को संबोधित

छत्तीसगढ़ चुनाव: राहुल गांधी रायपुर में आज करेंगे किसानों की रैली को संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को यहां किसानों की एक रैली को संबोधित करके छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे।

कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार अपराह्न में साइंस कॉलेज ग्राउंड से किसानों की एक रैली को संबोधित करेंगे।

शुक्ला ने बताया कि अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें भी करेंगे। वह शाम को दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों के प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलेंगे।

छह अक्टूबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद गांधी की राज्य की यह पहली यात्रा होगी।

राज्य में दो चरणों 12 नवम्बर और 20 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 18 सीटों और दूसरे चरण में शेष 72 सीटों के लिए मतदान होगा। मतगणना 11 दिसम्बर को होगी।

छत्तीसगढ़ में कुल जनसंख्या का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा कृषि और इससे संबद्ध गतिविधियों में लगा हुआ हैं।

राज्य में पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है।

कांग्रेस अब तक बस्तर मंडल की सभी 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है लेकिन राजनांदगांव जिले में आने वाली छह और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

(भाषा इनपुट के साथ )

Web Title: Chhattisgarh Assembly elections: Rahul Gandhi will address rally in Raipur today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे