छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावः पिछड़ी जातियों को साधकर बीजेपी मारेगी सत्ता का चौका, यहां समझें 'टिकट गणित'

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 23, 2018 07:34 AM2018-10-23T07:34:19+5:302018-10-23T07:34:19+5:30

Chhattisgarh Assembly Election 2018(छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव): बीजेपी ने हाल ही में अपने 77 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची से स्पष्ट हो जाता है कि बीजेपी इस बार पिछड़ी जातियों को साधकर 65+ सीटों का लक्ष्य हासिल करना चाहती है। यहां समझिए छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी का चुनावी गणित।

Chhattisgarh Assembly Election 2018: BJP ticket politics based on backward castes equation, key points | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावः पिछड़ी जातियों को साधकर बीजेपी मारेगी सत्ता का चौका, यहां समझें 'टिकट गणित'

Chhattisgarh Assembly Election 2018|छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों की रणनीति भी स्पष्ट होती जा रही है। यहां पिछले तीन कार्यकाल से भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर काबिज है और इसबार चौका मारने की तैयारी कर रहे है। बीजेपी ने हाल ही में अपने 77 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची को गौर से समझने पर स्पष्ट हो जाता है कि बीजेपी कइसबार पिछड़ी जातियों को साधकर 65+ सीटों का लक्ष्य हासिल करना चाहती है। यहां समझिए छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी का चुनावी गणित।

टिकट बंटवारे में संतुलन बनाने का प्रयास

आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने अधिकतर मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया है और साथ ही इसने 14 ऐसे नेताओं को टिकट दिया है जो 2013 में पिछला विधानसभा चुनाव हार गए थे। 

पार्टी द्वारा शनिवार को जारी पहली सूची में राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 77 के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए। भाजपा ने 11 मंत्रियों सहित 32 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। इसने केवल एक मंत्री-रमशीला साहू को टिकट देने से इनकार किया गया है जो दुर्ग ग्रामीण सीट से विधायक हैं।

भाजपा के प्रदेश महासचिव संतोष पांडेय ने बताया, ‘‘पार्टी नेतृत्व ने महिलाओं को 14 सीट, 40 साल से कम उम्र के युवाओं को 25 सीट और 53 सीट कृषि पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को देकर समाज के सभी तबकों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है।’’

65+ सीटों के लिए बीजेपी का टिकट गणित

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से 29 सीटें अनुसूचित जनजाति और 10 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। बाकी 51 सीटें अनारक्षित हैं। बीजेपी ने अभी तक 77 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है जिसमें से 17 टिकट पिछड़े वर्ग के खाते में गए हैं।

इसमें साहू जाति के 10 उम्मीदवार, कुर्मी-चंद्राकर जाति के पांच उम्मीदवार, जायसवाल और यादव जाति के भी एक-एक उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। पार्टी ने चार ब्राह्मणों, चार अग्रवाल, तीन जैन, तीन क्षत्रिय उम्मीदवारों को भी मौका दिया है।

महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों के नाम

- मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को कसडोल सीट से टिकट दिया गया है। 

- पार्टी ने जिन मंत्रियों को टिकट दिए हैं, उनमें बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर दक्षिण), राजेश मूणत (रायपुर पश्चिम), अमर अग्रवाल (बिलासपुर), भईया लाल राजवाड़े (बैकुंठपुर), रामसेवक पैकरा (प्रतापपुर), पुन्नू लाल मोहले (मुंगेली), केदार कश्यप (नारायणपुर), महेश गागड़ा (बीजापुर), प्रेम प्रकाश पांडेय (भिलाई नगर), दयालदास बघेल (नवागढ़) और अजय चंद्राकर (कुरुड) शामिल हैं।

- कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बंशीलाल महतो के पुत्र विकास महतो को कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली कोरबा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

- हाल में रायपुर के कलेक्टर पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व आई ए एस अधिकारी ओ पी चौधरी को खरसिया विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

- भाजपा ने अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय से 10 उम्मीदवारों को टिकट देकर पहली सूची में साहू लोगों को अच्छा प्रतिनिधित्व दिया है।

दो चरणों में होगा छत्तीसगढ़ चुनाव

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में आठ नक्सल प्रभावित जिलों-बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर और राजनांदगांव में 18 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। शेष 72 सीटों के लिए दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा और एएनआई से इनपुट्स लेकर

English summary :
Chhattisgarh Assembly Election 2018: BJP ticket based on backward castes: The BJP recently released its list of 77 candidates for upcoming Chhattisgarh Assembly Election. Understanding this list clearly makes it clear that the BJP candidate wants to achieve the target of 65+ seats by following the backward castes.


Web Title: Chhattisgarh Assembly Election 2018: BJP ticket politics based on backward castes equation, key points

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे