छत्तीसगढ़ का लक्ष्य स्कूली बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार शिक्षा प्रदान करना है: मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: November 14, 2021 21:27 IST2021-11-14T21:27:13+5:302021-11-14T21:27:13+5:30

Chhattisgarh aims to provide international standard education to school children: Chief Minister | छत्तीसगढ़ का लक्ष्य स्कूली बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार शिक्षा प्रदान करना है: मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ का लक्ष्य स्कूली बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार शिक्षा प्रदान करना है: मुख्यमंत्री

रायपुर, 14 नवंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि राज्य में सरकारी विद्यालयों का संचालन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों (एसएजीईएस) की तर्ज पर शिक्षा प्रदान की जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तीन साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए ‘बालवाड़ी’ भी खोलेगी।

मुख्यमंत्री ने ‘छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षा दृष्टि दस्तावेज 2030’ के तहत देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय 'जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम' के उद्घघाटन समारोह में ये घोषणाएं कीं।

बघेल ने कहा, ‘‘ स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की तर्ज पर राज्य में अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार सरकारी विद्यालयों का संचालन किया जाएगा ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जा सके। अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्यालय होने चाहिए ताकि राज्य के विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर सकें और राज्य को गौरवान्वित कर सकें।’’

राज्य सरकार ने पिछले साल नवंबर में एसएजीईएस योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत हिंदी माध्यम के विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम के आधुनिक विद्यालयों में बदला गया। राज्य में इस तरह के 171 विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh aims to provide international standard education to school children: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे