छत्तीसगढ़: 10 साल से झोपड़े में चल रहा है ये स्कूल, बारिश में करना पड़ता है बंद

By एएनआई | Published: March 27, 2019 03:49 PM2019-03-27T15:49:40+5:302019-03-27T15:49:40+5:30

यहां स्कूल की हालत इतनी खराब है कि बारिश के मौसम में सापों और अन्य जहरीले कीड़ों के डर से स्कूल की छुट्टी करनी पड़ती है।

chhatisgarh kondagain students forced to study in shack from 10 years | छत्तीसगढ़: 10 साल से झोपड़े में चल रहा है ये स्कूल, बारिश में करना पड़ता है बंद

छत्तीसगढ़ में झोपड़े में चल रहा है स्कूल (फोटो- एएनआई)

शिक्षा आज जहां जीवन के सबसे महत्वपूर्ण आयामों में से एक है तो वहीं छत्तीसगढ़ के कोन्डागांव में इमारत के बजाय झोपड़ी में पढ़ना  छात्रों की मजबूरी हो गई है। यहां पिछले 10 साल से प्राथमिक स्कूल झोपड़ी में चल रही है।

स्कूल की हालत इतनी खराब है कि बारिश के मौसम में सापों और अन्य जहरीले कीड़ों के डर से स्कूल की छुट्टी करनी पड़ती है। दिलचस्प बात यह है कि इस स्कूल को एक अच्छा-खासा शौचालय मुहैया कराया गया है।

स्कूल के एक अध्यापक, मंशाराम ने दावा किया, 'हम हर दर्जे के अधिकारी से इस बात का अनुरोध कर चुके हैं कि छात्रों के लिए एक योग्य स्कूल बनवाया जाए। यहां छात्रों के लिए पढ़ाई पर ध्यान देना काफी मुश्किल है।

सरपंच ऋतुराज नेताम के एक प्रतिनिधि ने मीडिया से कहा, 'सरकार का दावा है कि विकास हर गांव तक पहुँच गया है लेकिन कोई भी स्कूल की स्थिति देख सकता है। हमने संबंधित अधिकारियों से अपील की है, लेकिन सारी कोशिशें व्यर्थ हो गए।'

Web Title: chhatisgarh kondagain students forced to study in shack from 10 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे