लालू-राबड़ी आवास में किसी न किसी वजह से नहीं हो पा रही है छठ पूजा, इसबार भी संशय बरकरार

By एस पी सिन्हा | Published: October 23, 2022 07:03 PM2022-10-23T19:03:20+5:302022-10-23T19:04:05+5:30

बताया जा रहा है कि लालू यादव 25 अक्टूबर तक सिंगापुर से देश वापस आ जाएंगे। हालांकि छठ से पहले लालू यादव के भारत लौटने के बावजूद राबड़ी आवास पर छठ पूजा होने की संभावना नहीं है।

Chhath Puja is not being done in Lalu-Rabri residence for some reason or the other, this time also the situation of doubt | लालू-राबड़ी आवास में किसी न किसी वजह से नहीं हो पा रही है छठ पूजा, इसबार भी संशय बरकरार

लालू-राबड़ी आवास में किसी न किसी वजह से नहीं हो पा रही है छठ पूजा, इसबार भी संशय बरकरार

Highlightsलालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर भी यह त्योहार प्रमुख रूप से मनाया जाता रहा हैलेकिन बीते कुछ सालों से किसी न किसी वजह से राबड़ी आवास में छठ पूजा नहीं हो पा रही है

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ काफी नजदीक है और बिहार में यह महापर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इसको लेकर राज्य के सभी जिलों में काफी तैयारी भी की जाती है। इसी कड़ी में बिहार की राजनीतिक गलियारों से अब जो सुचना मिल रही है, उसके मुताबिक लालू- राबड़ी परिवार में इस बार भी छठ पूजा को लेकर संशय बना हुआ है। 

दरअसल, लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर भी यह त्योहार प्रमुख रूप से मनाया जाता रहा है। इसको लेकर काफी चर्चा रहती है। लेकिन बीते कुछ सालों से किसी न किसी वजह से राबड़ी आवास में छठ पूजा नहीं हो पा रही है। इस बार भी राबड़ी आवास पर छठ पर्व मनने की संभावना नहीं है। 

बताया जा रहा है कि लालू यादव 25 अक्टूबर तक सिंगापुर से देश वापस आ जाएंगे। हालांकि छठ से पहले लालू यादव के भारत लौटने के बावजूद राबड़ी आवास पर छठ पूजा होने की संभावना नहीं है। अबतक छठ को लेकर किसी प्रकार का निर्देश नहीं आया है। ऐसे में कोई तैयारी नहीं की जा रही है। दरअसल, लालू यादव का डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। संभव हुआ तो उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हो सकता है। ऐसे में अभी छ्ठ को लेकर कोई उत्साह नही देखी जा रही है। 

बता दें कि राबड़ी देवी छठ करती हैं और इस मौके पर परिवार के सभी लोग उपस्थित रहते हैं। छठ पर तो लालू की सभी बेटियां भी पटना आ जाती हैं। लेकिन राबड़ी आवास में बीते 5 सालों से छठ पर्व नहीं मनाया गया है। पिछले साल भी लालू यादव की तबीयत खराब होने की वजह से घर में छठ पूजा नहीं की गई। इससे पहले लालू के जेल में रहने, विधानसभा चुनाव में राजद को हार मिलने और अन्य कारणों से यह त्योहार नहीं मनाया गया था। ऐसे में इसबार भी संभावना न के बराबर बताई जा रही है।

Web Title: Chhath Puja is not being done in Lalu-Rabri residence for some reason or the other, this time also the situation of doubt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे