लाइव न्यूज़ :

छगन भुजबल का शरद पवार पर पलटवार, बोले- "माफी न मांगे, येओला के लोग मुझसे काफी खुश हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 10, 2023 07:48 IST

छगन भुजबल ने अपने गुरु शरद पवार द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र येओला में जनता से सार्वजनिक मांफी मांगने पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वो भी इस तरह से मांफी मांगने लगे तो उन्हें भी कई निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर उनकी तरह खेद व्यक्त करना होगा।

Open in App
ठळक मुद्देछगन भुजबल ने अपने गुरु शरद पवार द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र येओला में दिये बयान पर किया पलटवारभुजबाल ने कहा कि शरद पवार को माफी नहीं मांगनी चाहिए क्योंकि येओल के लोग मुझसे खुश हैंउन्होंने कहा कि अगर वो भी शरद पवार की तरह से मांफी मांगने लगे तो उन्हें भी कई क्षेत्रों में जाना होगा

मुंबई:शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से उनके भतीजे अजित पवार के साथ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले एनसीपी नेता और शिंदे सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने बीते रविवार को अपने गुरु शरद पवार द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र येओला में जनता से सार्वजनिक मांफी मांगने पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर वो भी इस तरह से मांफी मांगने लगे तो उन्हें भी कई निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर उनकी तरह खेद व्यक्त करना होगा।

इससे पहले शरद पवार ने भतीजे अजीत पवार की बगावत से बिखरी हुई एनसीपी को सहेजने के लिए राज्यव्यापी दौरा शुरू किया था और छगन भुजबल के नासिक स्थित येओला निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक रैली में कहा था कि उन्हें भुजबल को येओला निर्वाचन क्षेत्र से बतौर पार्टी प्रत्याशी उतारने पर पछतावा है और वो इस गलत निर्णय के लिए जनता से माफी मांगते हैं।

येओला की सभा में शरद पवार ने कहा था, "मैं यहां येओला के लोगों से माफी मांगने आया हूं। मेरा फैसला गलत था, आपने मुझ पर भरोसा किया और मेरी पार्टी को वोट दिया लेकिन छगन भुजबल को येओला से विधायक बनाना मेरी विफल रहा।”

इसके जवाब में छगन भुजबल ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को बात करते हुए कहा, "शरद पवार को माफी नहीं मांगनी चाहिए थी क्योंकि येओल के लोग मुझसे काफी खुश हैं। उन्होंने मुझे चार बार चुना। अगर वह इस तरह माफी मांगेंगे तो उन्हें कई अन्य लोगों के पास, कई अन्य जगहों पर माफी मांगने के लिए जाना होगा।"

छगन भुजबल एक वक्त में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के सबसे विश्वस्त सहयोगियों में से एक माने जाते थे। भुजबल एनसीपी के उन 8 बागियों में शामिल थे, जिन्होंने शरद पवार के भतीजे और शिंदे सरकार में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अजीत पवार का साथ दिया है।

मालूम हो कि महाराष्ट्र की सियासत में उस समय भूचाल आ गया था जब अजित पवार ने बीच में ही एनसीपी को तोड़ दिया और भुजबल, प्रफुल्ल पटेल और हसन मुश्रीफ सहित 8 विधायकों और शीर्ष नेताओं के साथ महाराष्ट्र की एनडीए सरकार में शामिल हो गए थे।

चाचा शरद पवार से बगावत के बाद अजित पवार ने शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं उनके साथ एनसीपी से गये अन्य असंतुष्टों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।

टॅग्स :छगन भुजबलशरद पवारNCPअजित पवारप्रफुल्ल पटेलBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी