चेतन भगत ने कांग्रेस समर्थकों को दी नसीहत, किया मोदी-बीजेपी का बचाव तो हुए ट्रोल

By रामदीप मिश्रा | Published: May 22, 2018 12:50 PM2018-05-22T12:50:38+5:302018-05-22T12:56:15+5:30

चेतन भगत इस साल अपनी एक किताब रिलीज करने वाले हैं, जिसका नाम 'पेंटिंग कांग्रेस इन प्योर गोल्ड' है।

chetan bhagat trolls after offers serious voting advice to indian citizens | चेतन भगत ने कांग्रेस समर्थकों को दी नसीहत, किया मोदी-बीजेपी का बचाव तो हुए ट्रोल

चेतन भगत ने कांग्रेस समर्थकों को दी नसीहत, किया मोदी-बीजेपी का बचाव तो हुए ट्रोल

नई दिल्ली, 22 मईः अंग्रेजी उपन्यासकार चेतन भगत ने मौजूदा समय में चल रही राजनीति को लेकर आम नागरिकों को सलाह दी है और अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इस दौरान ट्वीट कर कांग्रेस के ऊपर हमला बोलकर उसे आड़े हाथ लिया है, जिसके बाद वह ट्रोल हो गए। बता दें, चेतन भगत इस साल अपनी एक किताब रिलीज करने वाले हैं, जिसका नाम 'पेंटिंग कांग्रेस इन प्योर गोल्ड' है।

एक यूजर ने लिखा, बकलोल भक्तों से नफरत करो, हिंदुस्तान से खुद ही मोहब्बत हो जाएगी।



अन्य ने ट्वीट किया, बाल नरेन्द्र की एक दुर्लभ तस्वीर नासा द्वारा बकलोल भक्तों के विशेष मांग पर आज ही जारी की गई है।


इसके अलावा ट्वीट किया गया, अगर आप एक सच्चे नागरिक हैं तो आपको विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग एक कला है नहीं कहना चाहिए था। पहले खुद में बदलवा करें जो आप दूसरे में देखना चाहते हैं। 



दरअसल, चेतन भगत ने ट्वीट कर लोगों को सलाह दी थी, 'मोदी या बीजेपी से नफरत करो। आपको अधिकार है, लेकिन कांग्रेस को शुद्ध सोने में लपेटने से पहले दो बार सोचिए। उनके समय में हुए बड़े घोटालों को मत भूलिए। जिसमें स्पेक्ट्रम, कोयला और यहां तक कि खेलों को भी नहीं बख्शा गया था। नागरिकों को चुनाव के दौरान सभी पार्टियों के उत्तरदायित्व को तय करना है।


उन्होंने ट्वीट किया था, 'यदि आप एक सच्चे भारतीय नागरिक हैं तो चुनाव के दौरान तय करें, लेकिन फिर सभी पार्टियों को वास्तविक मुद्दों पर उत्तरदायी रखें, यहां तक कि जिस व्यक्ति के लिए आपने मतदान किया।' 



बता दें, इससे पहले भी कर्नाटक में जारी सियासी रस्साकशी के बीच चेतन भगत ने ट्वीट किया था। जहां कांग्रेस और जेडीएस बीजेपी पर अपने विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगा रहे थी, वहीं चेतन भगत ने विधायकों की खरीदफरोख्त को एक तरह की कला बताया था।

उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि त्रिशंकु विधानसभा की सूरत में कोई नैतिक रास्ता नहीं बचता, तो अब दोनों ही पक्ष नैतिकता सिखाना बंद करें, यह बेकार की कवायद है। हॉर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) भी एक कला है। बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक और परीक्षा। देखते हैं, इसमें कौन बेहतर निकलता है।

Web Title: chetan bhagat trolls after offers serious voting advice to indian citizens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे