चार्टर्ड प्लेन हादसे की जांच करेगा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो: डीजीसीए

By भाषा | Published: June 29, 2018 08:52 AM2018-06-29T08:52:46+5:302018-06-29T08:52:46+5:30

पुलिस ने बताया कि मुंबई में घाटकोपर इलाके के सर्वोदय नगर में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

Chartered plane will investigate Accidental Investigation Bureau DGCA | चार्टर्ड प्लेन हादसे की जांच करेगा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो: डीजीसीए

चार्टर्ड प्लेन हादसे की जांच करेगा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो: डीजीसीए

नयी दिल्ली, 29 जून: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने आज कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो मुंबई में आज चार्टर्ड विमान हादसे की विस्तृत जांच करेगा। 

नागरिक उड्डयन महानिदेशक बी एस भुल्लर ने पीटीआई - भाषा से कहा , ‘‘विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो हादसे की विस्तृत जांच करेगा। डीजीसीए का एक दल पहले ही घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। ’’ 

मंत्रालय में एक अधिकारी ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने राहत अभियान में मदद करने के लिए अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने को भी कहा है। 

उन्होंने बताया कि मंत्री ने जांच अधिकारियों से हादसे की वजह का पता लगाने के लिए भी कहा है। पुलिस ने बताया कि मुंबई में घाटकोपर इलाके के सर्वोदय नगर में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मुंबईः घाटकोपर में क्रैश हुआ चार्टर्ड प्लेन, पांच लोगों की मौत

पुलिस उपायुक्त (जोन -7) अखिलेश सिंह ने पीटीआई - भाषा को बताया कि पुलिस, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन के दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

Web Title: Chartered plane will investigate Accidental Investigation Bureau DGCA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे