नयी दिल्ली, 23 दिसंबर रक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें एक शीर्ष किसान नेता बताया जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तीकरण के लिए काम किया।
सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए सिंह ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री ने देश के विकास और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भाजपा ने कहा, “चरण सिंह ने अपनी पूरी जिंदगी समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तीकरण के लिए काम किया।”
सिंह ने चरण सिंह की जयंती जिसे ‘किसान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, पर किसानों को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा, “किसान न सिर्फ फसल की बल्कि देश की खुशी की भी खेती कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।”
चरण सिंह जुलाई, 1979 से जनवरी, 1980 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।