चन्नी लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे: सुखबीर बादल

By भाषा | Updated: November 3, 2021 00:27 IST2021-11-03T00:27:34+5:302021-11-03T00:27:34+5:30

Channi trying to fool people: Sukhbir Badal | चन्नी लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे: सुखबीर बादल

चन्नी लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे: सुखबीर बादल

लुधियाना, दो नवंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ''अपने पूर्ववर्ती अमरिंदर सिंह की तरह लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं।''

बादल ने आरोप लगाया कि चन्नी का इरादा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में कमी करने से लेकर अपने किसी भी वादे को पूरा करने का नहीं है।

शिअद अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, '' मुख्यमंत्री राजनीतिक पैंतरेबाजी कर रहे हैं। यहां तक कि नवजोत सिंह सिद्धू (पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष) ने यह कहकर अपनी ही सरकार की पोल खोल दी कि मतदाताओं को मूर्ख बनाने के लिए केवल दो महीने के लिए रियायतें दी जा रही हैं।''

बादल ने कहा कि चन्नी यह समझाने में ''विफल'' रहे कि वह अपने वादे को कैसे पूरा करेंगे, जबकि उनकी सरकार के ''भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन'' ने बिजली विभाग को दिवालिया बना दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Channi trying to fool people: Sukhbir Badal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे