“हिम्मत है तो संविधान बदलें, देखते हैं कौन देता है साथ”, उमर अब्दुल्ला ने 'इंडिया बनाम भारत' विवाद में केंद्र पर किया हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 8, 2023 01:34 PM2023-09-08T13:34:39+5:302023-09-08T13:38:26+5:30

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने 'इंडिया बनाम भारत' विवाद में केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि अगर उनमें साहस है तो वो देश का संविधान बदल कर दिखाएं।

"Change Constitution If You Have Dare, Let's See Who Supports It", Omar Abdullah Attacks Center In 'India Vs India' Controversy | “हिम्मत है तो संविधान बदलें, देखते हैं कौन देता है साथ”, उमर अब्दुल्ला ने 'इंडिया बनाम भारत' विवाद में केंद्र पर किया हमला

फाइल फोटो

Highlightsनेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने 'इंडिया बनाम भारत' विवाद में घेरा केंद्र सरकार को अब्दुल्ला ने कहा कि अगर केंद्र की मोदी सरकार में साहस है तो वो देश का संविधान बदलकर दिखाएंउन्होंने कहा कि नाम बदलना खेल नहीं है, हम भी देखते हैं कि कौन उनका समर्थन करता है

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने 'इंडिया बनाम भारत' विवाद में केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर उनमें साहस है तो वो देश का संविधान बदल कर दिखाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार देश का नाम बदलने के लिए संविधान में बदलाव करेगी तो कोई भी दल उसका समर्थन नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, "इसे कोई नहीं बदल सकता। देश का नाम बदलना इतना आसान नहीं है क्योंकि ऐसा करने के लिए उनको देश का संविधान बदलना होगा। अगर उनमें हिम्मत है तो संविधान बदलकर दिखाएं, हम भी देखते हैं कि कौन उनका समर्थन करता है।''

दरअसल 'इंडिया बनाम भारत' का विवाद उस वक्त से सियासत की केंद्र में आया, जब राष्ट्रपति भवन द्वारा 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत' के नाम से 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण पत्र भेजे गये हैं। उसके बाद से अटकलें लग रही है कि मोदी सरकार देश का नाम 'इंडिया' से बदलकर 'भारत' कर सकती है।

इस संबंध में विपक्ष का आरोप है कि सरकार यह "नाटक" सिर्फ इसलिए कर रही है क्योंकि उसे विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से भय है। वहीं इन आरोपों के उलट भाजपा के नेता 'इंडिया' शब्द को औपनिवेशिक गुलामी का प्रतीक बताते हुए उसे हटाने का मांग कर रहे हैं।

मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी शुक्रवार को केंद्र सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई और कहा, “पहले संविधान पढ़ें, जहां लिखा है कि भारत और इण्डिया एक हैं। यह विवाद केंद्र की सरकार मीडिया के साथ मिलकर पैदा कर रही है।”

Web Title: "Change Constitution If You Have Dare, Let's See Who Supports It", Omar Abdullah Attacks Center In 'India Vs India' Controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे