चंद्रशेखर राव नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे

By भाषा | Updated: September 24, 2021 18:49 IST2021-09-24T18:49:21+5:302021-09-24T18:49:21+5:30

Chandrashekhar Rao to attend high level meeting of Chief Ministers of Naxal affected states | चंद्रशेखर राव नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे

चंद्रशेखर राव नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे

नयी दिल्ली, 24 सितंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। इस दौरान उनका विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के अलावा नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होने का कार्यक्रम है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, राव शनिवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत से मिलेंगे तथा विभिन्न नदी जल परियोजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे।

राव रविवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के 10 मुख्यमंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां विज्ञान भवन में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

राव का धान खरीद के मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मिलने का कार्यक्रम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chandrashekhar Rao to attend high level meeting of Chief Ministers of Naxal affected states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे