लापरवाही से चला रहा था गाड़ी, मना किया तो गुस्से में भीड़ पर चढ़ा दी, 2 लोगों की मौत, 5 कुचले

By उस्मान | Published: October 11, 2021 07:32 AM2021-10-11T07:32:14+5:302021-10-11T07:34:09+5:30

बताया जा रहा है कि आरोपी की उम्र बीस साल है और जब उसे मना किया तो उसने गुस्से में यह कदम उठाया

Chandigarh: Told not to drive rashly, man drives car into five people, 2 die | लापरवाही से चला रहा था गाड़ी, मना किया तो गुस्से में भीड़ पर चढ़ा दी, 2 लोगों की मौत, 5 कुचले

फोटो- सोशल मीडिया

Highlightsबताया जा रहा है कि आरोपी की उम्र बीस साल है और जब उसे मना किया तो उसने गुस्से में यह कदम उठायाघटना में 40 वर्ष की आयु के आसपास की एक महिला और 50 वर्ष से अधिक उम्र के एक व्यक्ति की मौत करनाल का है मामला

चंडीगढ़: हरियाणा के करनाल में रविवार को लापरवाही से गाड़ी नहीं चलाने के बारे में बार-बार बोले जाने से आक्रोशित 20 वर्षीय युवक ने पांच लोगों को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। 

पुलिस ने बताया कि करनाल के निलोखड़ी में शुक्रवार को एक शादी थी और जब यह घटना हुई तो कुछ मेहमान एक घर के बाहर खड़े थे। आरोपी ने अपनी कार इन लोगों पर चढ़ा दी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और तीन घायल हो गए। 

बुटाना के एसएचओ कंवर सिंह ने फोन पर बताया कि यह युवक अकसर लापरवाही से गाड़ी चलाता था और इलाके के निवासियों ने कई बार उसे सावधानी से गाड़ी चलाने को कहा था। 

उन्होंने बताया, ‘‘वह इस बात से गुस्सा हो गया। आरोपी अमन की आयु 20 वर्ष के आसपास है। शिकायत के अनुसार उसने लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी जो घर के बाहर खड़े थे। 

घटना में 40 वर्ष की आयु के आसपास की एक महिला और 50 वर्ष से अधिक उम्र के एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोगों को चोटें आयी हैं।’’ सिंह ने कहा, ‘‘आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वह फरार है और हम उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

Web Title: Chandigarh: Told not to drive rashly, man drives car into five people, 2 die

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे