Chandigarh mayor polls: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में पड़े मतों की दोबारा गिनती, रिटर्निंग अफसर से मांगा जवाब, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, जानें दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने क्या कहा

By आकाश चौरसिया | Published: February 20, 2024 04:06 PM2024-02-20T16:06:43+5:302024-02-20T16:09:25+5:30

Chandigarh mayoral election: आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव मामले में फैसले के लिए उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उसने 'मुश्किल समय' में लोकतंत्र को बचा लिया।

Chandigarh mayoral election Supreme Court directs ‘recounting’ says count 8 rejected ballots as well Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal thanked Supreme Court for its verdict election case saying it saved democracy in 'difficult times | Chandigarh mayor polls: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में पड़े मतों की दोबारा गिनती, रिटर्निंग अफसर से मांगा जवाब, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, जानें दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने क्या कहा

file photo

Highlights"विरूपित" मतपत्रों पर विचार करने के बाद परिणाम घोषित करने का निर्देश देगा।निर्वाचन अधिकारी ने उन आठ "विरूपित" मतपत्रों को अवैध करार दिया था। 12 मतों के मुकाबले 16 मत मिले। आठ मत अवैध घोषित कर दिए गए।

Chandigarh mayor polls: उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह चंडीगढ़ के महापौर पद के लिए हुए विवादास्पद चुनाव में पड़े मतों की दोबारा गिनती करने और आठ "विरूपित" मतपत्रों पर विचार करने के बाद परिणाम घोषित करने का निर्देश देगा। निर्वाचन अधिकारी ने उन आठ "विरूपित" मतपत्रों को अवैध करार दिया था। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला एवं न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने चुनाव में पराजित उम्मीदवार कुलदीप कुमार (आम आदमी पार्टी) की याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है। कुमार ने निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह पर चुनाव में कदाचार का आरोप लगाया है। सर्वोच्च अदालत मतपत्रों की जांच कर रही है और वीडियो रिकॉर्डिंग को देख रही है जिसे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा नियुक्त एक न्यायिक अधिकारी ने पेश किया है। प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने शुरुआत में कहा, "हम उन मतपत्रों को देखना चाहेंगे जिन्हें अमान्य घोषित किया गया था।’’ आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव मामले में फैसले के लिए उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उसने 'मुश्किल समय' में लोकतंत्र को बचा लिया।

सुनवाई अभी जारी है। न्यायालय ने ‘‘खरीद-फरोख्त होने’’ का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा था कि वह चंडीगढ़ महापौर चुनाव के मतपत्रों और मतगणना के दिन की पूरी वीडियो-रिकॉर्डिंग का अवलोकन करेगा। न्यायालय ने कहा कि नए सिरे से मतदान का आदेश देने के बजाय, वह पहले ही डाले गए मतों के आधार पर नतीजे घोषित करने पर विचार कर सकता है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ महापौर चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन के खिलाफ जीत हासिल की। महापौर पद के लिए भाजपा के मनोज सोनकर ने आप के कुलदीप कुमार को हराया। सोनकर को अपने प्रतिद्वंद्वी के 12 मतों के मुकाबले 16 मत मिले। आठ मत अवैध घोषित कर दिए गए।

Web Title: Chandigarh mayoral election Supreme Court directs ‘recounting’ says count 8 rejected ballots as well Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal thanked Supreme Court for its verdict election case saying it saved democracy in 'difficult times

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे