यातायात सिग्नल के पास CAR खड़ी की, शीशे भी काले, दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल का बिना बीमा और पीयूसी के कार चलाने पर चालान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2019 07:41 PM2019-09-19T19:41:53+5:302019-09-19T19:45:12+5:30

पुलिस ने बताया कि उन्होंने अधिकारी को बताया कि कार कांस्टेबल विशाल डबास की है क्योंकि वह गाड़ी का दरवाजा खोल रहा था। अधिकारी ने बताया कि बीमा और पीयूसी नहीं होने की वजह से मोटर यान अधिनियम के तहत उसका चालान किया गया है।

Challan for Delhi Police constable to run car without insurance and PUC, CAR glass also black | यातायात सिग्नल के पास CAR खड़ी की, शीशे भी काले, दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल का बिना बीमा और पीयूसी के कार चलाने पर चालान

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल के कदाचार को लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

Highlightsइसके अलावा गाड़ी की नम्बर प्लेट भी दोषपूर्ण थी। कार को जब्त कर लिया गया है। डबास ने दावा किया कि कार उसके भाई की है लेकिन वह इसका इस्तेमाल कर रहा है।

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल का बिना बीमा और प्रदूषण संबंधी प्रमाणपत्र (पीयूसी) के कार चलाने पर चालान किया गया है। उसकी कार के शीशे भी काले थे।

इसके अलावा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की गई है। मंगलवार को एक पुरुष तथा एक महिला मोरी गेट लाल बत्ती के पास तैनात जोनल अधिकारी से संपर्क कर आरोप लगाया कि यातायात सिग्नल के पास एक कार खड़ी है जिसका पंजीकरण नम्बर दिल्ली का है। कार के शीशे भी काले हैं।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने अधिकारी को बताया कि कार कांस्टेबल विशाल डबास की है क्योंकि वह गाड़ी का दरवाजा खोल रहा था। अधिकारी ने बताया कि बीमा और पीयूसी नहीं होने की वजह से मोटर यान अधिनियम के तहत उसका चालान किया गया है।

इसके अलावा गाड़ी की नम्बर प्लेट भी दोषपूर्ण थी। कार को जब्त कर लिया गया है। डबास ने दावा किया कि कार उसके भाई की है लेकिन वह इसका इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल के कदाचार को लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

दिल्ली पुलिस का ‘तत्पर ऐप’ जारी हुआ

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को दिल्ली पुलिस द्वारा विकसित ‘तत्पर’ ऐप की शुरूआत की। पुलिस ने बताया कि यह ऐप इंडिया गेट पर जारी किया गया जहां दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और सरकार तथा पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस ऐप में दिल्ली पुलिस की सभी वेबसाइट और मोबाइल ऐप को समाहित किया गया है। इस ऐप के जरिए 50 से ज्यादा सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। इस ऐप के जरिए व्यक्ति को नजदीकी थाने और प्रीपेड टैक्सी बूथ की जानकारी मिल सकती है। इसके अलावा इसके जरिए स्थानीय थाने के थानेदार का पूरा संपर्क विवरण मिल सकता है। 

Web Title: Challan for Delhi Police constable to run car without insurance and PUC, CAR glass also black

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे