MP Vidhansabha: विधानसभा में बदल गई कुर्सियां,मोहन 9 से नंबर एक, शिवराज 1 से चार पर पहुंचे
By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Updated: December 18, 2023 13:43 IST2023-12-18T13:39:02+5:302023-12-18T13:43:07+5:30
विधानसभा में एमपी में सरकार बदलने के साथ विधानसभा में कुर्सियों की भी अदला-बदली हो गई। मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज विधानसभा में नंबर एक की कुर्सी पर रहते थे वहां पर आज मोहन यादव बैठ गए।

MP Vidhansabha: विधानसभा में बदल गई कुर्सियां,मोहन 9 से नंबर एक, शिवराज 1 से चार पर पहुंचे
विधानसभा में विधायकों के क्रम में बदलाव
एमपी विधानसभा में नेताओं के बैठने के सीरियल में सचिवालय ने बदलाव कर दिया है। यह बदलाव सालों से चली आ रही व्यवस्था में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अब कई बड़े बदलाव भी नजर आ रहे हैं। उनमें से एक विधानसभा में नेताओं के बैठने की व्यवस्था है। इतने सालों तक जहां शिवराज सिंह चौहान नंबर एक की कुर्सी पर बैठे रहे, वहां पर आज मोहन यादव बैठे नजर आए। विधानसभा में विधायकों के बैठने के क्रम में नंबर एक पर शिवराज की जगह मोहन यादव नजर आए। नंबर दो पर नरोत्तम मिश्रा की जगह जगदीश देवड़ा, नंबर तीन पर गोपाल भार्गव की जगह राजेंद्र शुक्ला और नंबर चार पर जहां जगदीश देवड़ा बैठा करते थे, वहा शिवराज सिंह चौहान बैठे नजर आए। नंबर पांच वाली कुर्सी के क्रम में कमल पटेल की जगह जयंत मलैया नजर आए। आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा- कमल पटेल चुनाव हार गए हैं। नंबर 6 पर भूपेंद्र सिंह अपना क्रम बरकरार रखने में सफल हुए । पिछली विधानसभा में भी भूपेंद्र सिंह का बैठने का क्रम 6 नंबर पर था। सातवें नंबर के क्रम पर बिसाहूं लाल, आठवें नंबर पर तुलसीराम सिलावट,नवे नंबर पर विश्वास सारंग और दसवीं नंबर पर जय सिंह मरावी की कुर्सी है।
विपक्षी सदस्यों के बैठने के क्रम में बदलाव
सिर्फ सत्ता पक्ष में ही नहीं बल्कि विपक्ष के बैठने के क्रम में भी बड़ा बदलाव नजर आया। जहां कमलनाथ विपक्ष के नेता के तौर पर बैठते थे और गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष रहते हुए नंबर क्रम में दो थे अब नंबर दो के क्रम पर ही है। नेता प्रतिपक्ष पर अमन सिंघार बैठे नजर आए। विधानसभा में क्रम के मुताबिक उमंग सिंघार को 117 नंबर दिया गया है तो कमलनाथ का नंबर उमंग के बाद 118 हो गया है। 119 पर अजय सिंह और 120 पर रामनिवास रावत को क्रम मिला है।
बैठने के क्रम में अभी और होगा बदलाव
प्रदेश में सत्ता के स्वरूप बदलने के साथ विधानसभा में भी नेताओं के बैठने का क्रम आगे पीछे हो गया है हालांकि अभी इसमें और बदलाव होगा मोहन कैबिनेट के विस्तार के बाद मंत्री बनाकर विधानसभा में बैठने वाले विधायकों के क्रम में सचिवालय बदलाव करेगा लेकिन फिलहाल जो बदलाव नेताओं के बैठने में दिखाई दिया वह चर्चा में जरूर आ गया।