केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी,पीजी में दाखिले के लिए एनटीए के जरिए सीईटी संभवत: 2022-23 से:यूजीसी

By भाषा | Updated: November 30, 2021 18:01 IST2021-11-30T18:01:43+5:302021-11-30T18:01:43+5:30

CET through NTA for admission in UG, PG in central universities, probably from 2022-23: UGC | केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी,पीजी में दाखिले के लिए एनटीए के जरिए सीईटी संभवत: 2022-23 से:यूजीसी

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी,पीजी में दाखिले के लिए एनटीए के जरिए सीईटी संभवत: 2022-23 से:यूजीसी

नयी दिल्ली, 30 नवंबर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंतरस्नातक (यूजी) और स्नात्कोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए साझा प्रवेश परीक्षा (सीईटी) ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ (एनटीए) के जरिए 2022-2023 अकादमिक सत्र से संचालित की जा सकती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने यह जानकारी दी।

यूजीसी ने यह भी बताया कि पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले के लिए, जहां कहीं व्यवहार्य होगा, ‘नेट’ के स्कोर का उपयोग किया जाएगा।

आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिख कर कहा है, ‘‘इसके मुताबिक, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को साझा प्रवेश परीक्षा के लिए 2022-2023 अकादमिक सत्र से उपयुक्त उपाय करने की सलाह दी गई है। ये परीक्षाएं कम से कम 13 भाषाओं में ली जाएंगी जिनमें एनटीए पहले से जेईई और नीट परीक्षाएं संचालित कर रहा है। ’’

आयोग ने कहा, ‘‘साझा प्रवेश परीक्षा को इच्छुक राज्य/ निजी विश्वविद्यालय/डीम्ड विश्वविद्यालय द्वारा भी स्वीकार किया जा सकता है। ’’

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति,2020 ने एनटीए के जरिए सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक सीईटी का प्रस्ताव किया है।

विषय पर गौर करने और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा के तौर तरीकों का सुझाव देने के लिए एक समिति गठित की गई थी।

आयोग ने कहा, ‘‘समिति ने सीईटी संचालित करने के लिए तौर तरीकों के ब्योरे के बारे में कई दौर की चर्चा की। इसके बाद, समिति की सिफारिशों पर चर्चा करने के लिए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ एक बैठक की गई।’’

उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की थी कि विश्वविद्यालयों में दाखिला 2021 अकादमिक सत्र से सीईटी के आधार पर होगा लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CET through NTA for admission in UG, PG in central universities, probably from 2022-23: UGC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे