दिल्ली: केंद्र सरकार ने तीनों निगमों को एक करने वाले विधेयक को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में पेश किया जा सकता है

By विशाल कुमार | Published: March 22, 2022 03:01 PM2022-03-22T15:01:50+5:302022-03-22T15:07:26+5:30

इस महीने की शुरुआत में ही एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान होना था लेकिन जब दिल्ली के निर्वाचन आयुक्त अपने पूर्व निर्धारित समय पर तारीखों का ऐलान करने आए तब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

centre-approves-mcd-merger-bill-delhi-municipal-corporation | दिल्ली: केंद्र सरकार ने तीनों निगमों को एक करने वाले विधेयक को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में पेश किया जा सकता है

दिल्ली: केंद्र सरकार ने तीनों निगमों को एक करने वाले विधेयक को मंजूरी दी, अगले हफ्ते संसद में पेश किया जा सकता है

Highlightsइस महीने की शुरुआत में ही एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान होना था।आधे घंटे पहले केंद्र से मिली सूचना के कारण टल गया था तारीखों का ऐलान।आप ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर तय समय पर चुनाव कराने की मांग की है।

नई दिल्ली:दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक करने के विधेयक पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। अब इसी हफ्ते यह बिल संसद में लाया जा सकता है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों एमसीडी को एक करने वाले विधेयक के संसद में पास होने पर दिल्ली में उत्तरी, दक्षिणी, और पूर्वी नगर निगमों की जगह सिर्फ एक मेयर होगा।

बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में ही एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान होना था लेकिन जब दिल्ली के निर्वाचन आयुक्त अपने पूर्व निर्धारित समय पर तारीखों का ऐलान करने आए तब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा था कि आधे घंटे पहले उन्हें केंद्र सरकार से तीनों निगमों को एक करने की सूचना मिली है इसलिए वह तारीखों का बाद में ऐलान करेंगे।

दिल्ली नगर निगम में चुनाव 18 मई से पहले करवाना है और राज्य निर्वाचन आयोग को एक महीने का वक्त भी चाहिए कि वो तारीखों को घोषित कर सके। इसलिए इसका फैसला 16 अप्रैल से पहले करना होगा।

वहीं, तारीखों का ऐलान न होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयुक्त और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे और तत्काल चुनाव कराने की मांग की थी।

आम आदमी पार्टी (आप) ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर तय समय पर चुनाव कराने का आदेश देने की मांग की है।

Web Title: centre-approves-mcd-merger-bill-delhi-municipal-corporation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे