लाइव न्यूज़ :

"सबसे ज्यादा बोलने वाले ही कहते है कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता...", राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर किरण रिजिजू ने दी प्रतिक्रिया

By आजाद खान | Updated: March 7, 2023 15:03 IST

राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने कहा है कि "यह नितांत असत्य, बेबुनियाद, निराधार और आधारहीन है। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि इस तरह की बात मुझे आज तक किसी से सुनने को नहीं मिली।"

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए बयान पर किरण रिजिजू ने प्रतिक्रिया दी है।केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा है कि सबसे ज्यादा बोलने वाले की कहते है कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है। यही नहीं जेडीयू सांसद ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने लंदन में यह आरोप लगाया था कि संसद में विपक्ष की आवाज को दबाया जाता है। इस पर बोलते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा है कि जो लोग सबसे ज्यादा बोलते है, वहीं लोग यह कहते है कि उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है। 

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने लंदन के एक कार्यक्रम में यह आरोप लगाया था कि संसद में उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है और विपक्ष की आवाज दबाई जाती है।  उनके इस बयान पर केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस नेता पर तंज कसा है। 

केंद्रीय कानून मंत्री ने क्या कहा 

कांग्रेस नेता के बयान पर बोलते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा है कि ऐसी बातें वही बोलते है जिनके द्वारा सबसे ज्यादा बोला जाता है। उन्होंने कहा, "चाहे राहुल गांधी हो या कोई भी हो, ये सुबह से रात तक सरकार और मोदी जी को गाली देते रहते हैं। जो सबसे ज्यादा बोलते हैं वही बोलते हैं कि बोलने नहीं दिया जा रहा है।"

ऐसे में केवल भाजपा ही नहीं बल्कि जेडीयू सांसद ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है और कहा है कि कांग्रेस नेता द्वारा दिया गया बयान सही नहीं है। इस पर बोलते हुए जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने कहा है कि "यह नितांत असत्य, बेबुनियाद, निराधार और आधारहीन है। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि इस तरह की बात मुझे आज तक किसी से सुनने को नहीं मिली।1952 से जिन परंपराओं, व्यवस्थाओं के तहत संसद चलती थी आज भी वैसे ही चल रही है।"

क्या कहा था राहुल गांधी ने

इससे पहले राहुल गांधी लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान वे जिस माइक का इस्तेमाल कर रहे थे, वह खराब था। इस पर उन्होंने कहा है कि भारत में हमारी माइक खराब नहीं है लेकिन आप उसे चालू नहीं कर सकते है। 

उन्होंने आगे कहा कि जब उनके द्वारा संसद में उन्होंने अपनी बात रखनी चाही तो उनके साथ ऐसा ही हुआ है। इसके बाद राहुल ने यह आरोप लगाया कि भारत में विपक्ष का दमन किया जा रहा है और उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है।  

टॅग्स :किरेन रिजिजूराहुल गांधीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी