कोहिमा, तीन अगस्त नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सभी सीमा विवादों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उत्सव से पहले सुलझाने के लिए केंद्र सरकार कार्य कर रही है।
विपक्षी नेताओं के सवाल का जवाब देते हुए रियो ने कहा कि उन्होंने असम के अपने समकक्ष हिमंत बिस्व सरमा के साथ फोन पर बातचीत की और विवादित क्षेत्र में तनाव कम करने पर चर्चा की।
रियो ने 31 जुलाई को दिए गए बयान में कहा था कि दोनों राज्यों ने आओ सेंडन और विकुतो गांवों में तनाव कम करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।