राम मंदिर ट्रस्ट के हेर-फेर की जांच करवाए केंद्र सरकार: गहलोत

By भाषा | Updated: June 14, 2021 23:32 IST2021-06-14T23:32:45+5:302021-06-14T23:32:45+5:30

Central government should investigate the manipulation of Ram Mandir Trust: Gehlot | राम मंदिर ट्रस्ट के हेर-फेर की जांच करवाए केंद्र सरकार: गहलोत

राम मंदिर ट्रस्ट के हेर-फेर की जांच करवाए केंद्र सरकार: गहलोत

जयपुर, 14 जून राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार को अविलंब राम मंदिर ट्रस्ट के हेर-फेर की जांच करवानी चाहिए जिससे लोगों की आस्था एवं विश्वास बना रहे एवं देशवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ के दोषियों को सजा मिल सके।

गहलोत ने सोमवार को ट्वीट के जरिये कहा ‘‘राजस्थान की जनता ने आस्था के साथ राम मंदिर निर्माण में देशभर में सर्वाधिक योगदान दिया था लेकिन निर्माण कार्य की शुरुआत में ही चन्दे के गबन की खबरों से आमजन की आस्था डिग गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोई विश्वास नहीं कर पा रहा है कि मिनटों में कैसे जमीन का दाम 2 करोड़ रुपये से 18 करोड़ रुपये हो गया।’’

गहलोत ने कहा कि इस पावन कार्य में मंदिर निर्माण के लिए बने ट्रस्ट द्वारा ही आर्थिक हेर-फेर की अनैतिक गतिविधियां करने से देशभर के श्रद्धालु बेहद आहत हैं। कोई सोच नहीं सकता था कि मन्दिर निर्माण जैसे पवित्र काम में भी लोग घोटाले करने लगेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should investigate the manipulation of Ram Mandir Trust: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे