केंद्र सरकार गैस के दामों को भी कम करें : मेनका गांधी

By भाषा | Updated: November 6, 2021 19:34 IST2021-11-06T19:34:32+5:302021-11-06T19:34:32+5:30

Central government should also reduce gas prices: Maneka Gandhi | केंद्र सरकार गैस के दामों को भी कम करें : मेनका गांधी

केंद्र सरकार गैस के दामों को भी कम करें : मेनका गांधी

सुलतानपुर (उप्र) छह नवम्बर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुलतानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद मेनका गांधी ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गैस के दाम पर भी केंद्र सरकार रहम करें।

मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर के चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंची और दौरे के पहले दिन इसौली विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ''हम बहुत खुश हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमत कम हुई है। भगवान करें कि बाकी सारी चीजें, जिनके दाम बहुत बढ़ गए थे जैसे कि गैस...उन पर भी केंद्र सरकार सोचकर हम लोगों के ऊपर रहम करें।''

इसौली विधानसभा के देहली बाजार स्थित कस्बे में मेनका गांधी पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने कहा, ''हमारी कोशिश होगी कि हम इसौली जीतें। जहां-जहां मैं जाऊंगी सदस्य बनाती जाऊंगी। 100 दिन में 100 कार्यक्रम होंगे लेकिन इसके कोई मायने नहीं, अगर हम लोग कमर कस के मन न बना लें कि हमें चुनाव जीतना है।''

गांधी ने कहा कि ''हमारे पास पहले भी लाखों सदस्य थे, लेकिन जिला पंचायत में एक भी सीट नहीं आई, अगर केवल हमारे भाजपा के पदाधिकारी वोट दे देते तब भी हम जीत जाते। बूथ अध्यक्ष, उनके परिवार, उनके रिश्तेदार वही अगर वोट देते तो हम लोग जीत जाते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should also reduce gas prices: Maneka Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे