केंद्र सहकारिता प्रबंधन के लिए जल्द ही राष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करेगा: शाह

By भाषा | Updated: December 19, 2021 19:03 IST2021-12-19T19:03:58+5:302021-12-19T19:03:58+5:30

Center to set up National University for Cooperative Management soon: Shah | केंद्र सहकारिता प्रबंधन के लिए जल्द ही राष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करेगा: शाह

केंद्र सहकारिता प्रबंधन के लिए जल्द ही राष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करेगा: शाह

पुणे, 19 दिसंबर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को घोषणा की कि केंद्र जल्द ही सहकारिता प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए एक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करेगा।

शाह ने वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (वैमनीकॉम) के दीक्षांत समारोह में कहा कि सरकार जल्द ही एक नई सहकारिता नीति भी ला रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आज डिग्री के साथ इन संस्थानों से बाहर निकल रहे छात्रों के सामने सहकारिता क्षेत्र में कई अवसर हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज आप भी इस संस्थान से बाहर निकल रहे हैं। वैमनीकॉम कोई विश्वविद्यालय नहीं है और न ही ऐसा बनने का कोई माहौल (संभावना) है। लेकिन इसने खुद को बहुत कम समय में 24 राज्यों के विभिन्न राज्य स्तरीय संस्थानों से जोड़ा है।’’

शाह ने कहा, ‘‘हम जल्द ही सहकारिता प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए एक विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे... यह एक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय होगा और राज्यों के कई कॉलेज इस विश्वविद्यालय से जुड़ेंगे।’’

उन्होंने कहा कि भारत ने सहकारिता क्षेत्र में सफलता की कई कहानियां हासिल की हैं और जब भारत दुनिया के सामने ‘आत्मनिर्भर’ बनना चाहता है, तो उसमें सहकारिता क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center to set up National University for Cooperative Management soon: Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे