केंद्र को कॉरपोरेट को निजी बैंकों को लॉन्च करने की अनुमति देने की आरबीआई पैनल की सिफारिशों को अस्वीकार कर देना चाहिए: लोजद

By भाषा | Published: November 26, 2020 09:20 PM2020-11-26T21:20:55+5:302020-11-26T21:20:55+5:30

Center should reject RBI panel's recommendations to allow corporates to launch private banks: Ljad | केंद्र को कॉरपोरेट को निजी बैंकों को लॉन्च करने की अनुमति देने की आरबीआई पैनल की सिफारिशों को अस्वीकार कर देना चाहिए: लोजद

केंद्र को कॉरपोरेट को निजी बैंकों को लॉन्च करने की अनुमति देने की आरबीआई पैनल की सिफारिशों को अस्वीकार कर देना चाहिए: लोजद

तिरुवनंतपुरम, 26 नवंबर लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. वर्गीज जॉर्ज ने बृहस्पतिवार को कहा कि उद्योगपतियों और कॉरपोरेट को देश में निजी क्षेत्र के बैंकों को लॉन्च करने की अनुमति देने के लिए रिजर्व बैंक की आंतरिक समिति की सिफारिश को केंद्र सरकार को अस्वीकार कर देना चाहिए।

उन्होंने यहाँ एक बयान में कहा, ‘‘लगता है कि आरबीआई ने पिछले एक दशक में हुए भारी घोटालों से सबक नहीं सीखा है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को कई निजी क्षेत्र के बैंकों की देनदारियों को संभालने के लिए सहमत होना पड़ा जो कुप्रबंधन के कारण चालू नहीं हुए।’’

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कारण 2009 और 2012 की मंदी से देश निपट पाया था और तब इस बात को संयुक्त राष्ट्र ने भी स्वीकार किया था।

उन्होंने कहा कि सभी लोकतांत्रिक और प्रगतिशील ताकतों को एक साथ आकर इस सिफारिश का विरोध करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center should reject RBI panel's recommendations to allow corporates to launch private banks: Ljad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे