ठाणे (महाराष्ट्र), आठ जनवरी महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण का खर्च केंद्र को वहन करना चाहिए।
ठाणे सिविल हॉस्पिटल में उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि सरकार कोरोना वायरस का टीका मुफ्त उपलब्ध कराए।
शिंदे ने कहा, ‘‘इसलिए केंद्र सरकार को राज्य में टीकाकरण का खर्च वहन करना चाहिए। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी केंद्र से मुफ्त टीका उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।’’
ठाणे के प्रभारी मंत्री शिंदे ने कहा कि जिले में टीकाकरण के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।