स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र 90 प्रतिशत सहयोग करे : गर्ग

By भाषा | Updated: October 28, 2021 00:16 IST2021-10-28T00:16:15+5:302021-10-28T00:16:15+5:30

Center should cooperate 90 percent in the field of health and education: Garg | स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र 90 प्रतिशत सहयोग करे : गर्ग

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र 90 प्रतिशत सहयोग करे : गर्ग

जयपुर, 27 अक्टूबर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने केंद्र से राजस्थान जैसे राज्य के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए देय राशि का अनुपात केन्द्र और राज्य के बीच में 90 और 10 प्रतिशत रखने का आग्रह किया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में टीकाकरण का औसत राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।

डॉ गर्ग बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा आयोजित राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने प्रदेश में कोविड रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही कोविड-19 टीकाकरण में हुई प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

चिकित्सा राज्य मंत्री ने बताया की राजस्थान में कोरोना रोकथाम का शानदार प्रबंधन किया गया। इसी का परिणाम है कि रिकवरी दर 99.05 प्रतिशत है और मृत्यु दर अन्य राज्यों से कम 0.93 प्रतिशत है। प्रदेश में चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ करने के लिए अनेक उल्लेखनीय पहल की गई है।

कोरोना की प्रतिदिन जांच सुविधा को शून्य से बढ़ाकर डेढ लाख किया जा चुका है। वर्तमान में 38 राजकीय प्रयोगशालाओं सहित कुल 72 प्रयोगशालाओं में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है। अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ायी गयी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के उद्देश्य से प्रदेश में करीब 1 हजार एमटी ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता विकसित की जा चुकी है।

गर्ग ने बताया कि राजस्थान कोविड टीकाकरण में भी देश के अग्रणी राज्यों में है। प्रदेश में पहले डोज में लगभग 4 करोड़ 23 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण कर 82 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य अर्जित किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center should cooperate 90 percent in the field of health and education: Garg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे