केंद्र ने सेवानिवृत्त आईएएस परमेश्वरन अय्यर को बनाया नीति आयोग का सीईओ, अमिताभ कांत की लेंगे जगह

By रुस्तम राणा | Published: June 24, 2022 04:33 PM2022-06-24T16:33:45+5:302022-06-24T22:25:24+5:30

अय्यर अगले दो साल अथवा केंद्र के अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। शुक्रवार को मोदी कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अय्यर के नाम पर मुहर लगाई है।

Center Govt appoints IAS (Retd) Parameswaran Iyer as Chief Executive officer, NITI Aayog for a period of two years | केंद्र ने सेवानिवृत्त आईएएस परमेश्वरन अय्यर को बनाया नीति आयोग का सीईओ, अमिताभ कांत की लेंगे जगह

केंद्र ने सेवानिवृत्त आईएएस परमेश्वरन अय्यर को बनाया नीति आयोग का सीईओ, अमिताभ कांत की लेंगे जगह

Highlightsमौजूदा नीती आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून को हो रहा है समाप्तकांत 2016 में इस पद पर हुए थे नियुक्त, बाद में दो साल का दिया गया था विस्तार

नई दिल्ली: भारत सरकार ने सेवा से रिटायर आईएएस परमेश्वरन अय्यर को नीती आयोग का नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) नियुक्त किया है। अय्यर अगले दो साल अथवा केंद्र के अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। शुक्रवार को मोदी कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अय्यर के नाम पर मुहर लगाई है। वे अमिताभ कांत की जगह लेंगे। अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है।  

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। कांत को निश्चित दो साल के कार्यकाल के लिए 17 फरवरी, 2016 को नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग) के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था। कांत को बाद में 30 जून, 2019 तक का विस्तार दिया गया था। उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

परमेश्वरन अय्यर स्वच्छ भारत मिशन का नेतृत्व कर चुके हैं। इसके साथ वे पूर्व पेयजल और स्वच्छता सचिव का भी संभाल चुके हैं। आदेश में कहा गया है कि अय्यर की नियुक्ति उन्हीं नियमों और शर्तों पर की गई है, जो कांत के लिए लागू थीं। उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी जाने-माने स्वच्छता विशेषज्ञ हैं और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन का 2016 से 2020 तक नेतृत्व करने के लिए जाने जाते हैं। 

अय्यर ने 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। वह संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर चुके हैं। अय्यर सरकार के थिंक टैंक के तीसरे सीईओ हैं। उन्होंने 'मैथेड इन द मैडनेस-इनसाइट्स फ्रॉम माई करियर ऐज एन इनसाइडर-आउटसाइडर-इनसाइडर' नामक पुस्तक भी लिखी है। 

Web Title: Center Govt appoints IAS (Retd) Parameswaran Iyer as Chief Executive officer, NITI Aayog for a period of two years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे