केंद्र ने राज्यों से कोविड-19 टीकाकरण लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा

By भाषा | Updated: January 30, 2021 22:02 IST2021-01-30T22:02:09+5:302021-01-30T22:02:09+5:30

Center asks states to increase the number of beneficiaries who have got Kovid-19 vaccination | केंद्र ने राज्यों से कोविड-19 टीकाकरण लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा

केंद्र ने राज्यों से कोविड-19 टीकाकरण लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा

नयी दिल्ली, 30 जनवरी केन्द्र ने शनिवार को राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 से निपटने के वास्ते टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या और प्रतिदिन टीकाकरण सत्रों को बढ़ाने के लिए कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का फरवरी के पहले सप्ताह से टीकाकरण शुरू करने के लिए कहा गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही गई है।

बयान में कहा गया है, ‘‘हालांकि कुछ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 50 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण कवरेज है, उन्हें टीकाकरण लाभार्थियों के प्रतिशत कवरेज में सुधार करने की सलाह दी गई है क्योंकि कई राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश हैं जिन्हें इस मापंदड पर अपने प्रदर्शन में सुधार करने की आवश्यकता है।’’

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कोविड-19 टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और कोविन पर तकनीकी गड़बड़ियां अब हल हो गई हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई कि उभरती चुनौतियों का आकलन करने, जमीनी मुद्दों को समझने और उचित स्तरों पर तुरंत उनका समाधान करने के वास्ते राज्य, जिला और ब्लॉक कार्य बल की नियमित समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाये।’’

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जहां भी संभव हो, स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन एक साथ कई टीकाकरण सत्र आयोजित करने के लिए कहा गया।

बयान में कहा गया है, ‘‘राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है कि टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को केन्द्र से जाने से पहले टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी किये जाये।’’

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य अधिकारियों को इस चरण के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक योजना बनाने की सलाह दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center asks states to increase the number of beneficiaries who have got Kovid-19 vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे