केंद्र ने ओडिशा को जल जीवन मिशन के तहत 3323 करोड़ रुपये आवंटित किए

By भाषा | Updated: July 11, 2021 19:36 IST2021-07-11T19:36:22+5:302021-07-11T19:36:22+5:30

Center allocates Rs 3323 crore to Odisha under Jal Jeevan Mission | केंद्र ने ओडिशा को जल जीवन मिशन के तहत 3323 करोड़ रुपये आवंटित किए

केंद्र ने ओडिशा को जल जीवन मिशन के तहत 3323 करोड़ रुपये आवंटित किए

नयी दिल्ली, 11 जुलाई केंद्र ने ‘जल जीवन मिशन’ के तहत ओडिशा को 3,323 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में चार गुना अधिक है।

जल शक्ति मंत्रालय ने रविवार को बताया कि जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आवंटन में चार गुना बढ़ोतरी को मंजूरी देते हुए मार्च 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल के पानी की आपूर्ति का प्रावधान करने के लिए राज्य को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “वर्ष 2021-22 में जल जीवन मिशन के तहत ओडिशा के लिए केंद्रीय अनुदान को बढ़ाकर 3,323.42 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो 2020-21 में 812.15 करोड़ रुपये था।”

वर्ष 2019 में मिशन की शुरुआत में, देश के 18.93 करोड़ ग्रामीण घरों में से केवल 3.23 करोड़ (17 प्रतिशत) के पास नल के पानी के कनेक्शन थे।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 22 महीनों में कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन और बार-बार की बाधाओं के बावजूद जल जीवन मिशन को तेजी से लागू किया गया है और साढ़े चार करोड़ घरों को नल के पानी के कनेक्शन दिए गए हैं।

मंत्रालय के मुताबिक, गोवा, तेलंगाना, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और पुडुचेरी ने सभी घरों में नल का पानी उपलब्ध कराने के "हर घर जल" लक्ष्य को हासिल कर लिया है।

उसने बताया कि ओडिशा के 85.66 लाख घरों में से 25.95 लाख (30.3 फीसदी) घरों में नल के पानी के कनेक्शन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center allocates Rs 3323 crore to Odisha under Jal Jeevan Mission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे