लाइव न्यूज़ :

स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने के लिये केंद्र ने केरल को 267 करोड रुपये आवंटित किये : मांडविया

By भाषा | Updated: August 16, 2021 22:20 IST

Open in App

केरल में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिये एक दल के साथ सोमवार को यहां पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत करने के लिये 267.35 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं तथा वह उसे अगस्त एवं सितंबर के लिए टीके की 1.11 करोड़ खुराक देगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन एवं स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के साथ ‘सघन’ भेंटवार्ता के बाद मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘267.35 करोड़ रुपये के अलावा राज्य के प्रत्येक जिले में दवाइयों का भंडार बनाने के लिये अतिरिक्त एक - एक करोड़ रुपये दिये जायेंगे ।’’ उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने केरल सरकार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है, जिसमें टीकों की खुराक उपलब्ध कराना भी शामिल है । मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘केरल में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन जी एवं स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज जी एवं राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ गहन बैठक हुयी ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने आपात कोविड कार्रवाई पैकेज-2 के तहत केरल को 267.35 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं । इससे राज्य का स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा तथा कोविड-19 का प्रभावी प्रबंधन होगा। इसके अलावा केरल के हर जिले को दवा भंडार बनाने के लिए एक -एक करोड़ रुपये दिये जाएंगे। ’’बाद में केरल के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार कोविड का मुकाबला करने के लिए राज्य को टीके की 1.11 करोड़ खुराक देगी, जैसा कि मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया है। मांडविया ने यह भी ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार केरल के हर जिले में टेलीमेडिसिन सुविधाओं को पूरा करने वाले उत्कृष्टता केंद्र का निर्माण सुनिश्चित करेगी। बच्चों के स्वास्थ्य को तवज्जो देते हुये प्रदेश के प्रत्येक जिला अस्पताल में ‘बाल चिकित्सा आईसीयू’ की स्थापना की जायेगी, जहां दस किलो लीटर तरल ऑक्सीजन के भंडारण की क्षमता के लिये टैंक भी बनाए जाएंगे ।’’ मांडविया ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी भेंट की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ केरल के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी शिष्टाचार भेंट की। हमने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में केरल को सहयोग पहुंचाने के लिए केंद्र द्वारा उठाये जा रहे कदमों पर चर्चा की। ’’ उन्होंने ट्विटर पर यह भी लिखा कि वह यहां हिंदुस्तान लैटेक्स लिमिटेड की इकाई भी गये और वहां उसके कामकाज की समीक्षा की एवं वहां बनने वाली दवाइयों की गुणवत्ता का जायजा लिया। वह सरकारी मेडिकल कॉलेज के कोविड सुविधा केंद्र भी गये। इससे पहले राज्य सरकार ने बयान जारी कर बताया कि मांडविया ने प्रदेश की वाम मोर्चा सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये उठाये गये कदमों की सराहना की ।बयान में कहा गया कि उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को शानदार बताया और केरल के लिये अधिक टीकों की उपलब्धता का आश्वासन दिया । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में टीकों के बहुत कम बर्बाद होने की सराहना की और कहा कि खुराक देने के मामले में प्रदेश ने एक उदाहरण पेश किया है।बयान में कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी कहा कि टीकाकरण में केरल राष्ट्रीय औसत से आगे है और मृत्यु दर यहां कम है । मांडविया और केंद्रीय दल ने ऐसे समय केरल का दौरा किया है जब देश भर में आने वाले नये मामलों में आधे से अधिक केरल से आ रहे हैं । केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,582 नये मरीज सामने आये थे जबकि देश भर में रविवार को संक्रमण के कुल 32,937 नये मामले सामने आये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPension New Rule: पेंशन विभाग का आया नया नियम, अब इन सभी सदस्यों का ब्योरा देना होगा अनिवार्य

कारोबारNew Family Pension Rules: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, फैमिली पेंशन नियमों में बदलाव, 30 नवंबर से पहले ये काम कर लें

भारतकेंद्रीय कर्मचारियों के लिए कैसे फायदेमंद है VRS, सरकार की नई गाइडलाइन की ये है बड़ी बातें

भारतकेरल का वैचारिक भविष्य तय करेगा अगला विधानसभा चुनाव, अब सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का गढ़ बन रहा!

भारतलद्दाख को लेकर केंद्र को एक और झटका, करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस ने बातचीत से मुंह मोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट